/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/lEH3bQqOmPzpHRWRjCou.jpeg)
महिला क्रिकेट में विजेचा टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
कृभको नगर, पिपरोला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आनंदम- the Club की ओर से कैनवास बाल टूर्नामेंट " कृभको प्रीमियर लीग " का आयोजन किया गया। 19 मई से चल रहे इस टूर्नामेंट का सोमवार दो जून को विधिवत समापन हो गया। इस टूर्नामेंट में कुल 203 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कृभको के employee, बच्चे वा महिलाओं की सहभागिता रही। पूरे टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले गए। टूर्नामेंट में हर टीम के प्रकृति से जुड़े हुए बहुत ही सुंदर सुंदर नाम रखे गए थे।
Employee Category में Shivalayas वा Yamuna warriors की टीम फाइनल खेली जिसके कप्तान क्रमशः अमोघ गुप्ता वा अनुज यादव है, एक रोचक मुकाबले में फाइनल Shivalayas ने जीता। इस टीम के कप्तान अमोघ गुप्ता को Best Bowler, Best Batsman वा man of the series का पुरस्कार प्राप्त हुआ। Girls की टीम 'यमुना' प्रतिष्ठा सिंह की कप्तानी में विजयी हुई। महिलाओं की दो टीमें Arawali Fightrs वा Himalayan warriors का नेतृत्व क्रमशः राखी बनकोटी वा हरमीत कौर कर रही थींl इस मैच में Arawali Fighters विजई रही। इस टीम की ओर से मुक्ता पाठक, वंदना श्रीवास्तव, राखी बनकोटी वा लक्ष्मी रेड्डी का मैच में शानदार प्रदर्शन रहा वहीं दूसरी टीम की ओर से हरमीत कौर, स्नेहा सिंह, सीमा गुप्ता वा चंदा राय ने भी बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच वा पुरस्कार वितरण समारोह में KFL management की ओर से वाइस प्रेसिडेंट/यूनिट हेड विजय बंगर, गौर जी, नवीन गर्ग ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मैदान में पहुंच कर उनसे परिचय प्राप्त किया। इस दौरान मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/oxhUoeXuJQ1DbCeWLSUJ.jpeg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/8avHiu7s1jfV3c1ie1oj.jpeg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/SjW8AqOM7eKTLbIEI6fT.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, अन्य घायल
Lucknow University : नाव पर योग कर छात्राओं ने स्वस्थ जीवनशैली का दिया संदेश