Advertisment

पुवायां में आम के पेड़ से लटका मिला मजदूर का शव, पांच बेटियों के पालनहार की संदिग्ध मौत से गांव में मातम

शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के कहमारा गांव में शनिवार सुबह 35 वर्षीय मजदूर का शव आम के पेड़ से लटका मिला। वह शुक्रवार रात से लापता था। मजदूरी कर पांच बेटियों का पालन-पोषण कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

author-image
Harsh Yadav
किसान  का शव पेड़ से लटकता मिला, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

एक मजदूर का शव पेड़ से लटकता मिला, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र के कहमारा गांव में शनिवार सुबह एक मजदूर का शव आम के पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही 35 वर्षीय सर्वेश गौतम के रूप में हुई है, जो शुक्रवार रात से लापता था। सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटका देखा और तत्काल परिवार को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेर लिया। साथ ही फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। टीम ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा सभी संभावित पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

परिजनों के अनुसार, सर्वेश शुक्रवार की रात घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी देर तक जब वह नहीं आया, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह जब गांव के बाहर आम के बाग में उसका शव पेड़ से लटका मिला, तो परिवार में कोहराम मच गया।सर्वेश की पत्नी की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी थी। वह अकेले ही अपनी पांच बेटियों की परवरिश मजदूरी कर के कर रहा था। गांव में मेहनती और शांत स्वभाव के रूप में उसकी पहचान थी। उसकी मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कारणों के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। गांव में मातम का माहौल है और परिजन सदमे में हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और जांच में सहयोग करें।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

Advertisment

Amarnath Yatra 2025: बारिश और खतरे के बीच आस्था का सैलाब, जम्मू से 7,200 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

Advertisment
Advertisment