/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/jalalabad-police-station-2025-06-20-15-30-54.jpg)
जलालाबाद थाना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम गुरगवां में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में ग्राम निवासी अमर सिंह और उनके पुत्र श्याम सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि दोनों ने चकमार्ग, नाली और नवीन परती के लिए चिह्नित सरकारी भूमि पर कब्जा कर उस पर धान की फसल बो दी। यह कार्रवाई तहसीलदार के निर्देश पर की गई।राजस्व विभाग के अनुसार, ग्राम गुरगवां में गाटा संख्या 112 (चकमार्ग), 113 (नाली) और 114 (नवीन परती) को सार्वजनिक उपयोग के लिए सुरक्षित रखा गया था। विभाग द्वारा इन जमीनों का उपयोग चकमार्ग और नाली निर्माण के लिए प्रस्तावित था। इसके बावजूद अमर सिंह और श्याम सिंह ने इन जमीनों पर 18 जून 2025 को धान की खेती शुरू कर दी, जिसमें गाटा संख्या 115 भी शामिल है।
अधिकारियों ने आरोपियों को कब्जा हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन उन्होंने अनदेखी करते हुए फसल लगाना जारी रखा। इस अवैध कब्जे के कारण रोजगार सेवक द्वारा चकमार्ग पर मिट्टी डालने का कार्य भी बाधित हो गया।यह मामला ग्राम निवासी दीपक सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह की शिकायत के बाद प्रकाश में आया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लिखित रूप में सूचना दी। शिकायत की जांच के बाद लेखपाल की तहरीर और एसडीएम की संस्तुति पर अमर सिंह और श्याम सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 324(4) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए कब्जा हटवाया जाएगा और सार्वजनिक विकास कार्यों को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जाएगा। ग्रामीणों ने भी इस मामले में प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
यह भी पढ़ें:-
कोतवाली शाहजहांपुर पर पूरे दिन चला धरना, मुकदमा दर्ज होने पर थमा मामला