/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/letter-2025-10-09-23-31-37.jpeg)
माडल टाउन कालोनी वासियों की ओर से सीएम को लिखा गया पत्रं Photograph: (कालोनीवासी)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः हथौडा बुजुर्ग गांव के पास सीतापुर रोड स्थित माडल टाउन कालोनी हथौडा उपेक्षा की शिकार है। यहां कालोनी डेवलेपर्स ने जो वायदे किए, उन्हें भी पूरा नहीं किया। इससे कालोनी वासी नाराज है। गुरुवार को उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखकर समस्या निस्तारण की मांग की।
मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में कहा गया कि साई इंफ्रा डेवलपर्स तारीन बहादुरगंज, शाहजहांपुर निवासी मालिक जितेंद्र गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, एस गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता ने माडल टाउन कालोनी को विकसित किया। सभी निवासियों को प्लाट जो बेचें है सोसाइटी का लेआउट पास किया हुआ दिखाया था। जिसमें सिग्रेज लाइन, पानी टंकी, सोसाइटी का कूड़ेदान, गार्ड रूम, वाटर रिचार्ज एरिया, क्लब हाउस को भी दर्शाया गया। इसमें यह सारा कुछ दिखाया था। अब सोसाइटी का मालिक इन बातो से मुकर रहा है। कि हम नहीं बनाकर देगें और सोसाइटी की ग्रीन एरिया भी काफी हद तक इन्होने बेंच दिया है जो कि वैध नही है।
कालोनी के सामने सडक भी बदहाल, हो रही दुर्घटनाएं
माडल टाउन कालोनी के सामने सडक भी बदहाल है। जगह जगह गडढे भी हो गए हैं। इस कारण वहां दुर्घटनाएं भी हो रही है। कालोनी वासियों ने सडक मरम्मत की भी मांग की।
यह भी पढें
शाहजहांपुर में विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम के बाद मायकेवालों से शव छीनने का प्रयास, तीन लोग घायल
शाहजहांपुर के रोजा रेलवे मैदान में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा क्राइम न्यूज : खाना पैक करने को लेकर विवाद में ढाबा हेल्पर की हत्या, वांछित आरोपी गिरफ्तार
नोएडा क्राइम न्यूज : खाना पैक करने को लेकर विवाद में ढाबा हेल्पर की हत्या, वांछित आरोपी गिरफ्तार