Advertisment

शाहजहांपुर में विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम के बाद मायकेवालों से शव छीनने का प्रयास, तीन लोग घायल

शाहजहांपुर के मदनापुर में साढे पांच माह के भीतर ही विवाहिता की हत्या कर दी गई और शव दरबाजे पर छोड फरार हो गए। पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टर्माटम कराया। पोस्टमार्टम से बाहर शव छीनने में पुलिस की गाडी से 3 लोग घायल हो गए।

author-image
maharaj singh
पुलिस की गाडी से घायल पोस्टमार्टम के बाद विवाहिता का शव लेकर जा रहे मायके वाले

पुलिस की गाडी से घायल पोस्टमार्टम के बाद विवाहिता का शव लेकर जा रहे मायके वाले Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क। दहेज की मांग पूरी न हो पाने पर एक विवाहिता की साढे पांच माह के भीतर ही गला दबाकर हत्या कर दी गई। मायके वालों के पहुंचने से पहले ही ससुरालीजन शव को गेट के बाहर फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के साथ शव स्वजन को सौंप दिया है, लेकिन इसके बाद एक और बडी घटना हो गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद मायकेवालों से विवाहिता के ससुरालीलनों ने शव छीनने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस की गाडी से मृतका के मायके पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।  

मृतक कनिष्का व उसका पति
मृतक तनिष्का व उसका पति Photograph: (स्वजन)

शाहजहांपुर जिले के मदनापुर गांव में साढे पांच माह के भीतर ही विवाहिता की हत्या कर दी गई। मायके वालों के पहुंचने से पहले ही ससुरालीजन शव को घर से दरबाजे पर छोड कर भाग गए। विवाहिता की मां समेत मायकेवालों के आने पर पुलिस ने शव का पोस्टर्माटम कराया है और मुकदमा पंजीकृत कर लिया। 

मृतका की मां की मंजूदेवी की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया कि उन्होंने तनिष्का की शादी थाना मदनापुर के गांव बरखेडा निवासी नन्हें के बेटे आशुतोष के साथ की थी।  जिसमें 5 लाख रुपये और भी शादी का समान और दहेज दिया गया था, लेकिन आशुतोष व उसके पिता नन्हे बुलेट मोटरसाइकिल मांग रहे थे। इस कारण ससुरालीजन तनिष्का को प्रताडित करते थे।

शापिंग को लेकर भी हुई मारपीट 

मृतक तनिष्का की मां मंजूदेवी ने बताया कि एक दिन तनिष्का ने शॉपिंग करने के लिए बोला आशुतोष से मारपीट की, कहा कि घर की बहू बेटी मार्केट नहीं जाती हैं।  लड़ाई बढने पर आशुतोष बोला, पहले अपनी मां से बोलो बुलेट के लिए मुझे पैसे भेजें। इसके बाद ही शॉपिंग कराउंगा। मृतका की मां का कहना है कि आशुतोष समेत घर वालों ने मिलकर तनिष्का को मारा पीटा और गला दबाकर जान ले ली ।

Advertisment

मारकर घर के बाहर डाल दिया शव, गांव वालों ने दी सूचना 

मृतका की मां ने बताया कि आशुतोष के परिवार वालों तनुष्का को मारने के बाद शव को बाहर गेट पर डाल दिया। गांव वालों की सूचना पर जब वह पहुंची तो तनिष्का का शव बाहर पडा मिला। 

शव को छीनने का प्रयास 

मृतका तनिष्का के ससुरालीजनों की दुस्साहस का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पुलिस से पूरी तरह बेखौफ है। यही कारण रहा कि पोस्टमार्टम के बाद जब तनिष्का के शव को मायकेवाले लेकर चले तो ससुरालीजनों ने शव छीनने का प्रयास किया। पुलिस कर्मी मुकदर्शक बने रहे। 

पुलिस की गाडी से तीन लोग घायल 

पुलिस की गाडी से दुर्घटना में तीन लोगों के घायल होने पर सिंपाही से रोष जताते लोग
पुलिस की गाडी से दुर्घटना में तीन लोगों के घायल होने पर सिंपाही से रोष जताते लोग Photograph: (वाईबीएन)
Advertisment

इस दौरान जब पुलिस ने गाडी दौडाई तो तनिष्का के मायके पक्ष के तीन लोग चपेट में आ गए। इनमें दो के गंभीर चोटे आयीं है। एक महिला भी घायल हुई है । घटना के बाद लोगों ने काफी आक्रोश जताया। 

यह भी पढें

Shahjahanpur News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, छह ससुरालियों पर केस दर्ज

Crime News:सात फेरों के 50 दिन बाद खत्म हो गया जीवन, नवविवाहिता की हत्या कर ससुरालियों ने लटकाया फंदे से

Advertisment

Greater Noida दहेज हत्या: पति Vipin Bhati को नहीं है पत्नी की मौत का पछतावा, बोला—निक्की अपने आप मरी

'जब कार एक्सीडेंट के बाद डर गई थी मैं पिता ने दी थी हिम्मत', सीएम रेखा गुप्ता का भावुक करने वाला पोस्ट

Advertisment
Advertisment