Advertisment

शाहजहांपुर में उमस के साथ हल्की बारिश, दोपहर तक बढ़ेगी नमी

शाहजहांपुर में गुरुवार को सुबह हल्की बारिश हुई। लेकिन उमस कम नहीं हुई। अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 27°C रहा। मौसम विभाग ने दोपहर तक 80% तक नमी और बारिश की संभावना जताई है।

author-image
Ambrish Nayak
6077638127436023185

Photograph: (शाहजहांपुर netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। सावन का महीना जहां एक ओर धार्मिक आस्था का प्रतीक है वहीं दूसरी ओर मौसम भी लोगों की परीक्षा ले रहा है। मंगलवार सुबह शहर में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे कुछ देर के लिए मौसम सुहाना हो गया परंतु कुछ ही समय बाद फिर से उमस ने परेशान किया।

मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक 50% से 80% तक बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि बारिश की मात्रा कम है, लेकिन नमी का स्तर काफी अधिक रहने से लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले 24 घंटों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। नमी का स्तर 70% से 80% तक बना रहेगा।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: गेट पर बंधी थीं बकरियां, स्कूल में अतिक्रमण देख भड़के एडीएम, शिक्षामित्र निलंबित

Shahjahanpur News: सिर्फ दो दिन ट्रेनिंग... और मिल सकता है ₹1 लाख तक का अनुदान, जानें पूरी योजना

Advertisment

Shahjahanpur News: शिव कथा के बीच संत प्रशांत जी ने बताया जीवन में गणेश पूजन का महत्व, श्रोता हुए भाव-विभोर

Advertisment
Advertisment