Advertisment

Shahjahanpur News: शिव कथा के बीच संत प्रशांत जी ने बताया जीवन में गणेश पूजन का महत्व, श्रोता हुए भाव-विभोर

शाहजहांपुर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में चल रही श्री स्कंद शिव महापुराण कथा के चौथे दिन संत प्रशांत प्रभु जी की वाणी में गणेश पूजन का भावपूर्ण प्रसंग सुन श्रोता भाव-विभोर हो उठे। मंच पर कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

author-image
Ambrish Nayak
6075826372791616701

संत प्रशांत प्रभु जी महाराज व्यासपीठ पर कथा करते हुए।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।श्रावण मास के पावन अवसर पर खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में चल रही श्री स्कंद शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। कथा वाचक संत प्रशांत प्रभु जी महाराज (काशी) की सटीक व्याख्या और मधुर वाणी ने श्रोताओं के हृदय को छू लिया।

इस दिन व्यासपीठ पूजन का सौभाग्य विश्वमोहन बाजपेई, नीरज वाजपेयी, श्रीदत्त शुक्ला एवं मुनेश्वर सिंह को प्राप्त हुआ। पूजन आचार्य विवेकानंद शास्त्री एवं आचार्य कार्तिकेय द्विवेदी (वाराणसी) की ओर से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधानपूर्वक संपन्न कराया गया।

6075826372791616702
Photograph: (शाहजहांपुर netwrk)

गणेश पूजन प्रसंग में झलकी भक्ति भावना

Advertisment


कथा के दौरान संत प्रशांत प्रभु जी ने शिव महापुराण में वर्णित गणेश पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा भगवान गणेश सृष्टि के प्रथम पूज्य हैं। उनकी बुद्धिमत्ता, सरलता और विनम्रता के कारण ही भगवान शिव ने उन्हें सभी शुभ कार्यों में पहले पूजने योग्य घोषित किया। उन्होंने बताया कि जब समस्त देवताओं ने लोक परिक्रमा का संकल्प लिया तब गणेश ने माता-पिता की परिक्रमा कर समस्त लोकों का पुण्य अर्जित किया। यह प्रसंग हमें सिखाता है कि सेवा और श्रद्धा से ही सिद्धि प्राप्त होती है। संत महाराज ने कहा कि कोई भी शुभ कार्य चाहे यज्ञ हो विवाह हो या नया व्यापार गणेश पूजन के बिना अधूरा है। दूर्वा और मोदक उन्हें अति प्रिय हैं। जो सरल मन से उनका स्मरण करता है उसके समस्त विघ्न दूर हो जाते हैं।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही उपस्थित

कथा स्थल पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा रहा। मंच पर मुनेश्वर सिंह (ब्लॉक प्रमुख सिधौली), डॉ. सत्य प्रकाश मिश्रा, हरि शुमरन दीक्षित, श्रेय मिश्रा, अशोक ठेनुआ (जिला प्रचारक बीसलपुर), नरेश चंद शर्मा, विष्णु मिश्रा, वेदप्रभा बाजपेई, नलिनी ओमर, ममता सिंह, मिथिलेश मिश्रा, प्रभा मिश्रा, चंद्रकला राजेश्वरी मिश्रा, रचना अवस्थी, संतोष शुक्ला, साक्षी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन और भक्तजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शाहजहांपुर के वीराज ने जीता कांस्य पदक, पांच शूटर स्टेट लेवल के लिए क्वालिफाई

Shahjahanpur News: सिर्फ दो दिन ट्रेनिंग... और मिल सकता है ₹1 लाख तक का अनुदान, जानें पूरी योजना

Shahjahanpur News: नदियों व तालाबों में डूबने से हो रही जनहानि, ADM ने की सतर्कता बरतने की अपील

Advertisment

Shahjahanpur News: राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत, निगोही में आम लोगों को सिखाया गया विवाद निपटाने का फार्मूला

Advertisment
Advertisment