Advertisment

Shahjahanpur News: गेट पर बंधी थीं बकरियां, स्कूल में अतिक्रमण देख भड़के एडीएम, शिक्षामित्र निलंबित

शाहजहांपुर के शाहबाजनगर प्राइमरी स्कूल में निरीक्षण के दौरान एडीएम एफआर को गेट पर बकरियां बंधी मिलीं। उन्होंने तत्काल अतिक्रमण हटवाया और चेतावनी दी। एक शिक्षामित्र को गैरहाजिर पाए जाने पर सेवा समाप्त करने के आदेश दिए गए।

author-image
Ambrish Nayak
6077638127436023188

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताददरौल ब्लॉक के शाहबाजनगर प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को पहुंचे एडीएम एफआर अरविंद कुमार को स्कूल गेट पर बकरियां बंधी मिलीं। स्कूल के बाहर बना यह चरागाह देख एडीएम नाराज़ हो उठे और उन्होंने मौके पर ही अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दे दिया।

बकरियां बंधी देख भड़के एडीएम, दी चेतावनी

गेट पर बकरियों को बंधा देख एडीएम ने ग्रामीण को बुलवाया जो उन्हें बांधता था। उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि दोबारा ऐसा पाया गया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बकरियों को तुरंत हटवाया गया। स्कूल में प्रवेश करने के बाद एडीएम ने बच्चों से पाठ्यपुस्तकों के बारे में पूछा और शिक्षण गुणवत्ता का जायजा लिया। बच्चे पढ़ाई में लगे मिले और संतोषजनक उत्तर दिए लेकिन स्टाफ की ओर से लापरवाही उजागर हुई। शिक्षामित्र अनुपम वर्मा उस समय गैरहाजिर पाए गए जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं शिक्षामित्र मनजीत कौर दो वर्षों से बिना सूचना के ड्यूटी से गायब थीं। इस पर एडीएम ने मौके पर ही उनकी सेवा समाप्त करने के आदेश दे दिए।

लापरवाही पर नहीं चलेगी ढिलाई: एडीएम

निरीक्षण के अंत में एडीएम ने प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि विद्यालय परिसर में किसी प्रकार की लापरवाही अतिक्रमण या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा की गुणवत्ता और व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: सिर्फ दो दिन ट्रेनिंग... और मिल सकता है ₹1 लाख तक का अनुदान, जानें पूरी योजना

Shahjahanpur News: नदियों व तालाबों में डूबने से हो रही जनहानि, ADM ने की सतर्कता बरतने की अपील

Advertisment

Shahjahanpur News: शिव कथा के बीच संत प्रशांत जी ने बताया जीवन में गणेश पूजन का महत्व, श्रोता हुए भाव-विभोर

Advertisment
Advertisment