/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/ImEWMWl7ERcWQrNEndq8.jpg)
, गूंजे 'जय श्री परशुराम' के नारे Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के माहौल में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ढाई घाट स्थित गंगा जी से लाए गए पवित्र जल से भगवान परशुराम के जलाभिषेक से हुई। जलाभिषेक महंत सत्यदेव पांडे की अगुवाई में मंत्रोच्चारण के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : सांड से टकराई बाइक, मां की मौत, बेटा घायल , शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : पारिवारिक विवादों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहा परिवार परामर्श केंद्र शाहजहांपुर
सायंकालीन समय में भगवान परशुराम मंदिर में भव्य मंगला आरती का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके उपरांत दीपोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने मंदिर परिसर और रामताल प्रांगण में हजारों दीप जलाकर भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को रोशनी और भक्ति के साथ मनाया। मंदिर को सुंदर फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : गंगा एक्सप्रेसवे से चमकेगा शाहजहांपुर, रचेगा विकास का नया इतिहास
यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर न्यूजः अयोध्या और नैमिषारण्य को शाहजहांपुर से सीधी मिलेगी बस, किराया भी कम