Advertisment

Shahjahanpur News : भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, गूंजे 'जय श्री परशुराम' के नारे

भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के माहौल में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ढाई घाट स्थित गंगा जी से लाए गए पवित्र जल से भगवान परशुराम के जलाभिषेक से हुई।

author-image
Harsh Yadav
 गूंजे 'जय श्री परशुराम' के नारे

, गूंजे 'जय श्री परशुराम' के नारे Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के माहौल में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ढाई घाट स्थित गंगा जी से लाए गए पवित्र जल से भगवान परशुराम के जलाभिषेक से हुई। जलाभिषेक महंत सत्यदेव पांडे की अगुवाई में मंत्रोच्चारण के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।जलाभिषेक के उपरांत मंदिर प्रांगण में देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता के उद्देश्य से दिव्य मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भगवान परशुराम जन्मभूमि प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा, प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री, गांधी मिश्रा, मनमोहन द्विवेदी, गोपाल, अशोक द्विवेदी, संजीव भारद्वाज टीटू, रोहित अग्निहोत्री शानू, शेखर अग्निहोत्री, राजवीर गुज्जर, अटल द्विवेदी, उज्ज्वल द्विवेदी, लल्ला द्विवेदी, उत्कल गुप्ता, पुष्कर गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति दी।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : सांड से टकराई बाइक, मां की मौत, बेटा घायल , शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : पारिवारिक विवादों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहा परिवार परामर्श केंद्र शाहजहांपुर

सायंकालीन समय में भगवान परशुराम मंदिर में भव्य मंगला आरती का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके उपरांत दीपोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने मंदिर परिसर और रामताल प्रांगण में हजारों दीप जलाकर भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को रोशनी और भक्ति के साथ मनाया। मंदिर को सुंदर फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।जय श्री परशुराम' के नारों से आसमान गूंज उठा और भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मंदिर के महंत सत्यदेव पांडे ने बताया कि 30 अप्रैल को भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : गंगा एक्सप्रेसवे से चमकेगा शाहजहांपुर, रचेगा विकास का नया इतिहास

यह भी पढ़ें:-  शाहजहांपुर न्यूजः अयोध्या और नैमिषारण्य को शाहजहांपुर से सीधी मिलेगी बस, किराया भी कम

Advertisment
Advertisment