Advertisment

इश्क में बना 'वीरू': पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, बोला- उसके लिए जान दे दूंगा मगर वो फोन नहीं उठाती

शाहजहांपुर के थाना आरसी मिशन क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक ने प्रेमिका से फोन पर बात करने की जिद पर हंगामा कर दिया। वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा। काफी समझाने के बाद वह नीचे उतरा।

author-image
Ambrish Nayak
6202010360169482634

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। थाना आरसी मिशन क्षेत्र के चमकनी गाढ़ीपुरा मोहल्ले में गुरुवार को सुबह 25 वर्षीय युवक जीशान अचानक मोहल्ले की पानी की टंकी पर चढ़ गया। टंकी पर चढ़े युवक ने जान देने की धमकी दी तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन जीशान नीचे आने को तैयार नहीं हुआ। मामले की जानकारी तुरंत आरसी मिशन थाने को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से करीब एक घंटे तक युवक को समझाने का प्रयास किया। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित नीचे उतारा।

नीचे उतरते ही जीशान जमीन पर बैठकर फफक-फफककर रोने लगा। उसने बताया कि वह पटना की रहने वाली एक लड़की से प्यार करता है। आरोप लगाया कि प्रेमिका उसे लगातार परेशान करती है। जिन चीजों से उसे एलर्जी है, वही काम जानबूझकर करती है। फोन करने पर बार-बार कॉल काट देती है। जीशान ने कहा मैंने उससे कह दिया था कि तेरे लिए अपनी जान भी दे दूंगा, लेकिन वो फोन तक नहीं उठाती।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस युवक को थाने ले गई और उससे पूछताछ की। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :

गन्ना एवं चीनी उत्पादन के साथ एथनॉल और शीरा उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर

CM Dashboard Ranking: विकास व राजस्व रैकिंग में शाहजहांपुर शीर्ष पर, महराजगंज को दूसरा व सोनभद्र को तीसरा स्थान

प्रमुख सचिव ने किया स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण, 39.44 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

Advertisment
Advertisment