Advertisment

प्रमुख सचिव ने किया स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण, 39.44 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

शाहजहांपुर के हथौड़ा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम का प्रमुख सचिव खेल मनीष चौहान ने डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह संग निरीक्षण किया। करोड़ों की लागत से बन रहे स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक, हॉकी एस्ट्रोटर्फ, तरणताल, बहुउद्देशीय हॉल समेत अन्य कार्य प्रगति पर हैं।

author-image
Ambrish Nayak
WhatsApp Image 2025-09-10 at 3.32.35 PM

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। हथौड़ा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम का कायाकल्प तेजी से किया जा रहा है। बुधवार को प्रमुख सचिव खेल मनीष चौहान ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य देखकर संतोष जताया और समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

39.44 करोड़ की लागत से निर्माण

स्टेडियम का 39 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से विकास किया जा रहा है। इसमें एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक, हॉकी एस्ट्रोटर्फ, तरणताल, इंदौर कबड्डी हॉल, वॉलीबॉल कोर्ट, बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित हो रही हैं।

दर्शक दीर्घा से सेल्फी प्वाइंट तक

निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव को मुख्य भवन, दर्शक दीर्घा, पवेलियन, पुरुष-महिला शौचालय, आंतरिक एप्रोच रोड और सेल्फी प्वाइंट की स्थापना का कार्य प्रगति पर मिला। मनीष चौहान ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य तय समय पर पूरा कर खेल विभाग को सुपुर्द करें, ताकि खिलाड़ी बेहतर सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

मौजूद रहे यह अधिकारी

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जीत सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा, परियोजना प्रबंधक बजरंगी कुमार व श्याम कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री, बच्चों से पढ़वाया पाठ, अव्यवस्थाओं पर जताई कड़ी नाराजगी

प्रोजेक्ट अलंकार में चयनित शहर के दो ऐतिहासिक स्कूल, डीएम ने दी मंजूरी, जल्द बदलेगी दोनों की सूरत

भूसी के ट्रक में दो क्विंटल 71 किलो गांजा के साथ हिमाचली तस्कर दबोचे, उड़ीसा से लाई गई थी खेप

Advertisment
Advertisment