Advertisment

तमंचे के साथ इंस्टा रील बनाई, तिलहर पुलिस ने असली रील दिखा दी

शाहजहांपुर के तिलहर में सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर स्टंटबाजी करने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। युवक के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। तिलहर में इंस्टाग्राम पर तमंचा लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की जानकारी मिली थी। जांच के बाद युवक की पहचान तन्नू उर्फ तरुण कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी मोहल्ला खलील कटरा, थाना तिलहर के रूप में हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे 20 जून की रात 11:58 बजे भक्सी तिराहे के पास एक खाली मैदान से पकड़ा। पकड़े गए युवक के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस मिला है। उसके खिलाफ थाना तिलहर में आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है। उस पर पहले से हत्या के प्रयास धमकी और मारपीट के मामले दर्ज हैं।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक जयप्रकाश भारती हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार और कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

कोतवाली शाहजहांपुर पर पूरे दिन चला धरना, मुकदमा दर्ज होने पर थमा मामला

शाहजहांपुर कारागार मे योग दिवस पर बंदियों ने किया योगाभ्यास , सीखे जीवन को सशक्त करने वाले आसान

Advertisment

शाहजहांपुर में प्रेस लिखी बाइक से अफीम की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

 

Advertisment
Advertisment