/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/6152376455376523294-2025-08-25-11-20-47.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने रविवार को सख्ती दिखाई। यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर रविवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। इसमें एसपी नगर देवेंद्र कुमार और सीओ ट्रैफिक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम मौजूद रही।
सवारी लटकाकर चल रही मैजिक सीज
अभियान के दौरान एक मैजिक वाहन पकड़ा गया जिसमें लोग लटककर यात्रा कर रहे थे। इसे प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय ने सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा कर दिया। पुलिस टीम ने यातायात नियम तोड़ने पर 100 वाहनों का चालान भी किया। पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है।
लोगों से की अपील
यातायात प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलते रहेंगे।
यह भी पढ़ें:
सम्मान: डॉ. रोहताश सिंह इंसा को ‘प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड’, चिकित्सकों में खुशी
शाहजहांपुर को मिला नया विकास प्राधिकरण कार्यालय, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया उद्घाटन