/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/CXJmifspAtMzIb8krjHp.jpg)
पटना देवकली के प्राचीन शिव मंदिर का निरीक्षण करते डीएम व एसपी म और एसपी Photograph: (ybn network )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सोमवार को पटना देवकली प्राचीन शिव मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें
Sports News : अंचल ने जीता महाशिवरात्रि शतरंज टूर्नामेंट, रचित यादव जूनियर चैंपियन
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/AECBT3YEsJz2nyKWuVGg.jpg)
मेला स्थल परिक्रमा मार्ग तथा बरिकेडिंग को देखा
डीएम-एसपी ने मेला स्थल परिक्रमा मार्ग तथा बैरिकेडिंग को देखा। प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन किए पूजा अर्चना की और आशीर्वाद मांगा। मेला स्थल पर आवगमन व बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें
हाशिवरात्रि को लेकर DGP ने दिए निर्देश, बोले- कांवड़ियों की सुरक्षा में नहीं होनी चाहिए चूक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/CP2Zr1yvb6OCtWxHvRvi.jpg)
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता
डीएम एसपी ने श्रद्धालुओंको की सुरक्षा को शासन और प्रशासन की विशेष प्राथमिकता बताया। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पीएसी तथा महिला पुलिस की तैनाती के निर्देश दिए। असामाजिक तत्व, जेब कतरों और हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें
Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर होगा अंतिम स्नान, जानिए क्या है पूरी तैयारी
जलाभिषेक और पूजा अर्चना में धक्का मुक्की,भगदड़ पर कड़ी नजर
जलाभिषेक के लिए आने और जाने का अलग रास्ता रखे जाने, श्रद्धालुओं को आगे बढ़ाने, दर्शन के बाद सुरक्षित बाहर निकलने पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया। धक्का मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति न पैदा हो इसके लिए भीड़ को एक स्थान पर एकत्रित नहीं होने देने के लिए व्यवस्था के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/lAlFvOxhH8eYxN7p5iBN.jpg)
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कलान चित्रा निर्बाल, सीओ अमित चौरसिया, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभास चंद चौकी प्रभारी मान चंद्र महंत, महंत अखिलेश गिरी नवनीत गिरी करुणेश गिरी आदि लोग उपस्थित रहे।