/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/6106898575687533649-2025-08-10-10-20-04.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन की ओर से आयोजित महिला एआईटीए एक लाख टेनिस टूर्नामेंट में शाहजहांपुर की बेटी महिका खन्ना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल और युगल दोनों वर्ग में खिताब अपने नाम किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/6106898575687533648-1-2025-08-10-10-20-43.jpg)
चार से आठ अगस्त तक दिल्ली के आरके खन्ना स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में गगन खन्ना की बेटी महिका ने एकल वर्ग में दिल्ली की वैष्णवी सिंह, गुजरात की दिव्या, मणिपुर की जिनोफर, दिल्ली की रिया और जीतेश को मात दी। वहीं युगल वर्ग में महिका ने हरियाणा की जसमीन रावत के साथ जोड़ी बनाकर दिल्ली की जितेश कुमारी को 6-4 व 7-5 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
विजेता महिका खन्ना को शील्ड व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। लॉन टेनिस में जिले का नाम रोशन करने के लिए उन्हें पहले भी जनपद रत्न से नवाजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: राहत शिविर पहुंचे मंत्री नरेंद्र कश्यप, बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण
शाहजहांपुर में 150 से अधिक किसानों ने सीखी आधुनिक सिंचाई तकनीक
Shahjahanpur News: प्राचार्य आर.के. आजाद को मिला साहित्य रत्न सम्मान