/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/6102468162302887990-2025-08-08-18-51-10.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
वाईबीएन संवाददाता शाहजहांपुर। प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जनपद प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप शुक्रवार को एनटीआई स्कूल स्थित बाढ़ राहत शिविर पहुंचे। यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से बातचीत कर उनकी जरूरतों की जानकारी ली और स्वयं भोजन वितरित किया। इस दौरान शिविर में 25 लोग मौजूद थे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/6102468162302887984-2025-08-08-18-51-48.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/6102468162302887985-2025-08-08-18-52-16.jpg)
मंत्री ने खन्नौत नदी से प्रभावित लोधीपुल क्षेत्र का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि जल स्तर बढ़ने पर प्रभावित घरों को तुरंत खाली कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। उन्होंने राहत शिविरों में शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई, ताजा भोजन और सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
विकास भवन सभागार में हुई समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने बाढ़ नियंत्रण से जुड़ी तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि जनपद में 71 बाढ़ चौकियां, 63 राहत शिविर, 50 नावें, 10 मोटर बोट, 31 गोताखोर और 7 मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है और किसी भी आपात स्थिति के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/6102468162302887987-2025-08-08-18-53-03.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/6102468162302887986-2025-08-08-19-26-05.jpg)
मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक दल आवश्यक दवाओं, विशेषकर सांप और कुत्ते के काटने की दवाएं, पर्याप्त मात्रा में रखें। बाढ़ से संबंधित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि राहत कार्य में लापरवाही या उदासीनता पर कड़ी कार्रवाई होगी। अंत में उन्होंने 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों का भी जायजा लिया और सुनिश्चित करने को कहा कि हर घर पर तिरंगा फहराया जाए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में रक्षाबंधन की तैयारी में सजा बाजार, हर उम्र के भाइयों के लिए राखियों का कलेक्शन