/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/6102468162302887965-2025-08-08-18-16-28.jpg)
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता : भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व नजदीक आते ही बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है। शहर के चौक, कच्चे कटरा, बहादुरगंज, सदर बाजार और अन्य क्षेत्रों में राखियों, मिठाइयों और उपहारों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।
दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियां, लूम्बा, किड्स कार्टून राखियां और प्रीमियम डिजाइनर राखियां ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं। धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए रुद्राक्ष राखी भी बाजार में उपलब्ध है दुकानदारों ने भी बच्चों को आकर्षित करने के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां सजा रखी है। युवतियों के लिए स्टोन-वर्क वाली राखियों की मांग सबसे ज्यादा है। जिनकी कीमतें 10 रूपये से शुरू होकर 500 रूपये तक है। रक्षाबंधन का त्यौहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। बाजारों में राखियों की विविधता और उनकी आकर्षक सजावट लोगो का ध्यान खींच रही है।
मिठाई बाजार भी सज-धज कर तैयार है। काजू कतली, रसगुल्ला, बर्फी और लड्डू की बिक्री में तेजी आई है। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खास पैकेजिंग और डिस्काउंट ऑफर शुरू कर दिए हैं। वहीं, ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक भी ग्राहकों की पसंद बने हुए हैं। त्यौहार पर भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद है।
राखी विक्रेता विनोद कुमार ने बताया इस बार बाजार में नई डिजाइन की राखियां ज्यादा पसंद की जा रही हैं। बहनें अपने भाई के लिए उपहार के रूप में घड़ियां, कपड़े और परफ्यूम भी खरीद रही हैं। शहर का माहौल पूरी तरह उत्सवी हो चुका है और भाई-बहन अपने रिश्ते को यादगार बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में 150 से अधिक किसानों ने सीखी आधुनिक सिंचाई तकनीक