/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/shok-sabha-2025-08-08-19-43-29.jpeg)
अटल सभागार मे आयोजित 'शोक सभा मे ममतमयी साधक सरला खन्ना को श्रद्धांजलि अर्पित वित्तमंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (ybn network)
वाईबीएन संवाददाता, शाहजहांपुरः वित्तमंत्री सुरेश खन्ना की भाभी ममतामयी व परम साधक सरला खन्ना को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को तांता लगा रहा। शाहजहांपुर व प्रदेश की राजधानी के अलावा कई जिलों से राजनेताओं के अलावा समाजसेवी, उद्यमी, व्यापारी पहुंचे। उन्होंने सरला खन्ना के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप, पूर्व मंत्री सुरेश राणा पूरे समय सभा में रहे। इस दाैरान गायकों ने भावपूर्ण भजन प्रस्तुत कर शांति, आनंद व ईश्वर प्राप्ति के लिए परमार्थ का संदेश दिया।
प्रवेश द्वार व मंच के समक्ष सुशोभित सरला खन्ना के चित्र को किया नमन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/homage-2025-08-08-17-47-22.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/homage-2025-08-08-19-20-59.jpeg)
बिजलीपुरा स्थित अटल सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपराहन चार बजे वित्तमंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे। उन्होंने प्रवेश द्वार के समक्ष सुशोभित सरला खन्ना के चित्र को नमन किया। इसके बाद वह सभागार में पहुंचे। कुछ देर बाद उनके बडे भाई व सरला खन्ना के पति कमलेश खन्ना पहुंचे। उन्होंने दिल्ली से आए भजन गायक अंकित व उनकी टीम की ओर से प्रस्तुत भावपूर्ण भजनों को सुना। इस दौरान वहां पहले से मौजूद सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप, पूर्व मंत्री व भाजपा के जिेला प्रभारी सुरेश राणा, सांसद अरुण सागर, महापौर अर्चना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, एमएलसी जयपाल व्यस्त, विधायक अरविंद सिंह, हरी प्रकाश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
और जब भावुक हुए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/tribute-meeting-2025-08-08-17-52-33.jpeg)
आमतौर पर गंभीर व खुशमिजाज रहने वाले वित्तमंत्री सुरेश खन्ना श्रद्धांजलि सभा में भावुक हो गए। वह कुछ पल के लिए शांत चित्त होकर ममतामयी भाभी सरला खन्ना के चित्र को निहारते रहे। बडे भाई कमलेश खन्ना के आने पर उन्हें आदर के साथ स्थान दिया। इसके बाद उनके साथ बैठकर श्रद्धांजलि देने आए सभी का आदर भाव स्वीकारा।
की निगेरानी भी करते रहे।
भजनगायकों ने भावपूर्ण भजनों से मन मोहा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/tribute-meeting-2025-08-08-17-57-14.jpeg)
श्रद्धांजलि सभा में दिल्ली से आए भजनगायक अंकित ने टीम के साथ भजन प्रस्तुत कर मन मोह लिया। बैर होना किसी का किसी से, भावना मन में बदले की होना...विविध भजनों के माध्यम से गायकों ने सत्मार्ग, परमार्थ का संदेश दिया।
यह लोग रहे मौजूद
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/shok-sabha-2025-08-08-19-50-34.jpeg)
इस अवसर पर विनोवा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भइया, बीजेपी नेता राजेश वर्मा, महापौर अर्चना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पार्षद दिलीप गुप्ता, राम बरन सिंह, विपिन यादव, दिवाकर मिश्रा, जगदीश कुशवाहा समेत आनंद मिश्रा, ध्यानपाल मिश्रा, राकेश राजपूत; आदि बडी संख्या में लोग मोजूद रहे।
डीएम, एसपी प्रशासनिक अमला के साथ लगे रहे व्यवस्था में
बेशक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का निजी व सामाजिक कार्यक्रम था, लेकिन अति विशिष्ट जनों के आगमन के कारण खुद डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी प्रशासनिक अमला के साथ पूरे समय मौजूद रहे। नगर आयुक्त डा विपिन कुमार मिश्रा समेत नगर निगम की टीम भी व्यवस्था में जुटी रही। पुलिस अधीक्षक वाहनों के सुचारू आवागमन की व्यवस्था
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/tribute-meeting-2025-08-08-17-52-33.jpeg)
अटल सभागार में आयोजित सरला खन्ना की श्रद्धांजलि सभा में सबसे आगे बैठे वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, उनके बडे भाई व सरला खन्ना के पति कमलेश खन्ना, पीछे की कतार में बैठे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर आदि Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
यह भी पढें
शाहजहांपुर में 150 से अधिक किसानों ने सीखी आधुनिक सिंचाई तकनीक