Advertisment

Shahjahanpur News : दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट, परौर थाने में रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर जिले के परौर थाने में एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। ग्राम बमनी चौकी निवासी सबुनाबेगम पत्नी अफरोज ने प्रभारी निरीक्षक परौर को दिए शिकायती पत्र में आपबीती सुनाई है।

author-image
Harsh Yadav
परौर थाना

परौर थाने Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के परौर थाने में एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। ग्राम बमनी चौकी निवासी सबुनाबेगम पत्नी अफरोज ने प्रभारी निरीक्षक परौर को दिए शिकायती पत्र में आपबीती सुनाई है।सबुनाबेगम ने बताया कि उनका विवाह लगभग तीन वर्ष पूर्व बहमनी चौकी में ही हुआ था। 


यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : पारिवारिक विवादों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहा परिवार परामर्श केंद्र शाहजहांपुर

उनका ससुराल और मायका एक ही गांव में स्थित है। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के चचिया ससुर, चचिया सास, ननद और पति उनसे दहेज की मांग कर रहे थे। ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल, सोने की चेन और अंगूठी की मांग कर रहे थे।पीड़िता ने बताया कि उनके पिता दहेज की अतिरिक्त मांग को पूरा करने में असमर्थ थे, जिसके कारण 27 अप्रैल, को उनके पति ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में सबुनाबेगम जख्मी हो गईं। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में मारपीट के कारण आई चोटों का भी उल्लेख किया है।


यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : गंगा एक्सप्रेसवे से चमकेगा शाहजहांपुर, रचेगा विकास का नया इतिहास

Advertisment


सबुनाबेगम ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने पति और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि दहेज की मांग को लेकर उन्हें पहले भी कई बार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। प्रभारी निरीक्षक परौर ने महिला का प्रार्थना पत्र प्राप्त कर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है और मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर न्यूजः अयोध्या और नैमिषारण्य को शाहजहांपुर से सीधी मिलेगी बस, किराया भी कम

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : आतंकवाद के विरुद्ध उठी एकजुट आवाज़, शाहजहांपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि

Advertisment
Advertisment