/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/file-photo-of-deceased-2025-06-20-12-04-03.jpg)
मृतका प्रीति का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के कांट थाना क्षेत्र के अभायन गांव में एक 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान प्रीति के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2020 में तिलहर थाना क्षेत्र के रतूली गांव निवासी रामबरन ने सुनील के साथ की थी। अचानक उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।प्रीति के पिता रामबरन ने दामाद सुनील पर गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि शादी के शुरुआती कुछ महीने अच्छे बीते, लेकिन इसके बाद दामाद सुनील का व्यवहार बदल गया। वह अक्सर प्रीति को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। प्रीति ने कई बार यह बात बताई थी, लेकिन वह परिवार की इज्जत और घर बचाने के लिए सब सहती रही।
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर रामबरन जब प्रीति की ससुराल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बेटी का शव जमीन पर पड़ा था और उसके गले पर चोट के साफ निशान थे। इस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कांट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू की।पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, महिला का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया गया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में मौसम का मिजाज बदला: दिन में उमस, शाम को झमाझम बारिश
शाहजहांपुर में 195 लेखपालों के तबादले, ADM प्रशासन रजनीश मिश्रा ने जारी किए आदेश
शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन मशीन छह दिन से खराब, मरीज हो रहे परेशान