Advertisment

आर्य महिला महाविद्यालय में रेंजर शिविर के दूसरे दिन राष्ट्रसेवा और एकता का संदेश

आर्य महिला महाविद्यालय में पांच दिवसीय रेंजर शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत ध्वजारोहण और मां सरस्वती की वंदना से हुई। रेंजर्स प्रभारी डॉ. रजनी सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षकों ने छात्राओं को राष्ट्रसेवा, एकता और स्काउटिंग प्रशिक्षण पर जोर दिया गया।

author-image
Ambrish Nayak
आर्य महिला महाविद्यालय

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

आर्य महिला महाविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय रेंजर शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुनीता जैसल की अगुवाई में ध्वजारोहण एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर छात्राओं ने उत्साहपूर्वक स्काउट गीत का सामूहिक गान किया।

राष्ट्रसेवा का संकल्प:

रेंजर्स प्रभारी डॉ. रजनी सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रेंजर छात्राओं को हमेशा राष्ट्रहित के कार्यों के लिए संकल्पित रहना चाहिए। उन्होंने एकता के महत्व को समझाते हुए कहा कि एकजुट होकर किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

व्यावहारिक प्रशिक्षण: 

इस अवसर पर रेंजर प्रशिक्षक कंचन मिश्रा एवं खुशी श्रीवास्तव ने छात्राओं को B.P. 6 एक्सरसाइज का पुनः अभ्यास कराया। इसके साथ ही छात्राओं को गांठें बांधने, कलर पार्टी तथा मार्च पास्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

आर्य महिला महाविद्यालय
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यह भी पढ़ें :आर्य महिला महाविद्यालय में डॉ. रजनी सिंह के मार्गदर्शन में रेंजर्स ने टोली भावना और अनुशासन के सीखे गुण

इस अवसर पर रेंजर प्रशिक्षक कंचन मिश्रा एवं खुशी श्रीवास्तव ने छात्राओं को B.P. 6 एक्सरसाइज का पुनः अभ्यास कराया। इसके साथ ही छात्राओं को गांठें बांधने, कलर पार्टी तथा मार्च पास्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

सक्रिय भागीदारी:

शिविर के संचालन में शालिनी श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा। इस आयोजन में प्रमुख रूप से दुर्गा, नेहा, चावली, पुष्पांजली सिंह, नैनसी, तान्या, प्रतिभा, रोली एवं अलंकृता सहित अनेक छात्राओं ने सहभागिता की। रेंजर शिविर का यह आयोजन छात्राओं को आत्मनिर्भरता, अनुशासन और नेतृत्व के गुण सिखाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। शिविर के आगामी दिनों में भी विविध गतिविधियाँ और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें :बी.एस. पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह सम्पन्न, सार्थक बने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'

यह भी पढ़ें ;अनुभूति 2025 : तक्षशिला पब्लिक स्कूल में नन्हे सितारों का शानदार दीक्षांत समारोह

Advertisment
Advertisment