/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/whatsapp-image-2025-2025-09-10-15-55-44.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को तिलहर के उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुरा का अचानक निरीक्षण किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/whatsapp-image-2025-09-10-16-27-36.jpeg)
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि विद्यालय की पढ़ाई और व्यवस्था ठीक से नहीं चल रही है। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता को तुरंत सुधार करने का आदेश दिया। वही विद्यार्थियों की उपस्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
कक्षा में जाकर बच्चों से पढ़वाया पाठ
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/whatsapp-image-2025-2025-09-10-16-26-23.jpeg)
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने विद्यालय की कक्षाओं में जाकर बच्चों से संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी विषयों की पढ़ाई की जांच की। विद्यार्थियों से पाठ पढ़वाया गया। इस दौरान वर्तनी की गलतियां मिलने पर उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी दी और पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/whatsapp-image-2025-09-10-16-29-29.jpeg)
सफाई और पेयजल की स्थिति देखी
निरीक्षण के समय मंत्री ने विद्यालय की सफाई व्यवस्था और पीने के पानी की उपलब्धता भी देखी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ वातावरण और सुरक्षित पानी जरूरी है। साथ ही प्रतियोगिताओं के नियमित आयोजन पर भी बल दिया।
अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रियंका चौधरी, बीएसए दिव्या गुप्ता, क्षेत्राधिकारी पुलिस प्रियांक जैन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: