/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/fb_img_1751435134457-2025-07-02-11-34-00.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद की विधानसभा क्षेत्र 136-ददरौल से भाजपा विधायक अरविन्द कुमार सिंह ने जनपद में डीएपी और यूरिया खाद की आपूर्ति में गड़बड़ी को लेकर जिलाधिकारी शाहजहांपुर को पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि वफर गोदामों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने के बावजूद साधन सहकारी समितियों और संघों तक यह खाद नहीं पहुंच पा रही है जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/img-20250702-wa0015-2025-07-02-11-50-24.jpg)
विधायक ने पत्र में उल्लेख किया कि जनपद का किसान इस समय धान की रोपाई कर रहा है और डीएपी खाद की मांग सर्वाधिक है। बावजूद इसके समितियों पर खाद नहीं पहुंच रही जिससे शंका है कि कहीं यह खाद कुछ माफियाओं के पास न पहुंच रही हो। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वफर गोदामों से खाद की आपूर्ति तत्काल समितियों व संघों तक सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हेतु योजना बनाई जाए ताकि जनप्रतिनिधियों सहित आम जनमानस को भी खाद आगमन की जानकारी मिल सके। विधायक अरविन्द कुमार सिंह ने एक और अहम सुझाव देते हुए कहा कि रिटेलर दुकानदारों को खाद होलसेल रेट पर नहीं मिलती जिससे वे उचित दर पर किसानों को खाद नहीं बेच पाते। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि प्रशासन की देखरेख में रिटेलरों से धनराशि लेकर उन्हें उचित मूल्य पर खाद दी जाए जिससे कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सके। विधायक ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए जिलाधिकारी से शीघ्र कार्यवाही कर किसानों को राहत दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:
GF College ने जारी की प्रवेश सूची: BA, BSc सहित सात पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू
Shahjahanpur News: परिषदीय स्कूलों में 263 सरप्लस शिक्षक-शिक्षिकाओं का तबादला, परिषद ने जारी की सूची
शाहजहांपुर में तबादले के बाद भी वैनामों पर साइन, तहसीलदार अरुण सोनकर पर FIR
शाहजहांपुर में तबादले के बाद भी वैनामों पर साइन, तहसीलदार अरुण सोनकर पर FIR