Advertisment

Shahjahanpur News: परिषदीय स्कूलों में 263 सरप्लस शिक्षक-शिक्षिकाओं का तबादला, परिषद ने जारी की सूची

शाहजहांपुर में 263 सरप्लस शिक्षक-शिक्षिकाओं का तबादला कर दिया गया है। परिषद ने सूची जारी कर उन्हें विकल्प वाले स्कूलों में तैनाती के निर्देश दिए हैं। बीएसए कार्यालय से कार्यमुक्ति की प्रक्रिया शुरू।

author-image
Ambrish Nayak
Bsa spn

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात को संतुलित करने की कवायद के तहत जनपद के 263 सरप्लस शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में परिषद ने सूची जारी करते हुए शिक्षकों को उनके चुने गए विकल्प वाले स्कूलों में तैनाती के निर्देश दिए हैं। सूची जारी होने के बाद से शिक्षकों ने वर्तमान स्कूलों से कार्यमुक्त होना शुरू कर दिया है।

Advertisment

शिक्षक-शिक्षिकाओं के तबादले की प्रक्रिया बीते दिनों शुरू की गई थी जिसमें उन विद्यालयों की पहचान की गई जहां नामांकन के सापेक्ष शिक्षक अधिक थे। इसके साथ ही पोर्टल पर रिक्त पदों वाले स्कूलों की सूची जारी कर शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। जनपद के 347 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विकल्प चुनकर आवेदन किया। बीएसए कार्यालय रविवार को विशेष रूप से खोला गया, जहां फाइलों की जांच की गई। जांच के दौरान जन्मतिथि व तैनाती तिथि में अंतर पाए जाने पर 14 फार्म निरस्त कर दिए गए। इसके बावजूद सभी 347 का डाटा पोर्टल पर लॉक कर दिया गया। मंगलवार को परिषद ने 263 शिक्षकों की अंतिम तबादला सूची जारी की, जबकि शेष फाइलों पर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि परिषद से प्राप्त सूची के अनुसार स्थानांतरण किए जा रहे हैं।

इन ब्लॉकों में हुआ तबादला

बंडा: 22

Advertisment

भावलखेड़ा: 14

ददरौल: 12

जैतीपुर: 6

Advertisment

जलालाबाद: 16

इनके अलावा अन्य ब्लॉकों से भी शिक्षकों को उनके विकल्प वाले स्कूलों में तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

शाहजहांपुर में तबादले के बाद भी वैनामों पर साइन, तहसीलदार अरुण सोनकर पर FIR

शाहजहांपुर को मिलीं 5 नई रोडवेज बसें, ग्रामीण रूटों पर जल्द शुरू होगा संचालन

शाहजहांपुर में बिना अनुमति सड़क खोदने पर Airtel पर FIR के आदेश, दो पीडब्ल्यूडी इंजीनियर होंगे निलंबित

शाहजहांपुर में स्कूल मर्जर का विरोध तेज, शिक्षकों ने सरकार के फैसले को बताया तुगलकी फरमान

शाहजहांपुर में सपा कार्यालय पर मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर बांटे फल

Advertisment
Advertisment