/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/1747204161390-2025-07-01-16-51-15.jpg)
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। ज़िले में प्रशासनिक अनुशासन को लेकर एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुवायां तहसील के तत्कालीन तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। आरोप है कि अरुण कुमार सोनकर ने स्थानांतरण के बाद भी वैनामों नामांतरण से जुड़ी 12 फाइलों पर सामान्य कागज (प्लेन पेपर) पर आदेश जारी कर हस्ताक्षर किए जो प्रशासनिक प्रक्रिया और नियमों का सीधा उल्लंघन है।
डीएम की ओर से कराई गई प्रारंभिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि सोनकर ने अपने अधिकृत कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर आदेश पारित किए। इसे जिलाधिकारी ने पद के दुरुपयोग और भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में मानते हुए सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट कहा कि प्रशासनिक प्रक्रिया में कोई लापरवाही अनियमितता या भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। नियमों से खेलने वालों पर कड़ी कार्रवाई तय है।
इस घटना के सामने आने के बाद तहसील और जिला स्तर पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। अन्य अधिकारियों को भी स्पष्ट संदेश मिल गया है कि प्रशासनिक जवाबदेही से कोई नहीं बच पाएगा। सूत्रों के अनुसार अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और आगे और नाम शामिल किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर को मिलीं 5 नई रोडवेज बसें, ग्रामीण रूटों पर जल्द शुरू होगा संचालन
शाहजहांपुर में स्कूल मर्जर का विरोध तेज, शिक्षकों ने सरकार के फैसले को बताया तुगलकी फरमान