/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/bus-2025-08-07-15-54-33.jpeg)
विधायक अरविन्द सिंह नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।कार्यशाला डिपो से ददरौल विधायक श्री अरविन्द कुमार सिंह ने शुक्रवार को शाहजहांपुर से फर्रूखाबाद के लिए नई बस सेवा का शुभारंभ किया। विधायक अरविन्द सिंह ने नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। खास बात यह रही कि उन्होंने स्वयं टिकट लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बस में बैठकर यात्रा की और आमजन की सुविधा का अनुभव लिया।
इस बस सेवा का संचालन चांदापुर, चौहानापुर, कुर्रिया कलां सहित ग्रामीण क्षेत्रों से फर्रूखाबाद तक किया जाएगा। बस सुबह 7:00 बजे फर्रूखाबाद से चलकर कुर्रिया कलां, बांसखेड़ा, चौहानापुर, परसनिया, इटौरा, दुधौना, भरगवां, चांदापुर, सरौरा, बबक्करपुर, बिजलापुर, कारीमुकुआपुर, ऊधौपारा होते हुए 9:30 बजे कचहरी और 9:40 बजे बस अड्डा पहुंचेगी। शाम को बस अड्डा से 4:25 बजे वापसी होगी और निर्धारित रूट से होते हुए शाम 6:10 बजे कुर्रिया कलां पहुंचेगी।
विधायक अरविन्द सिंह ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक कदम है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कचहरी, कलेक्ट्रेट, बाजार और पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में बड़ी सुविधा मिलेगी। खासकर महिलाओं और वृद्धजनों को बरसात व ठंड के मौसम में राहत मिलेगी। विधायक ने यह भी बताया कि फर्रूखाबाद गंगा स्नान जाने वालों को भी अब सुविधा मिल सकेगी।
उन्होंने बताया कि यह बस सेवा लंबे समय से क्षेत्र की मांग थी और उनके प्रयासों से इसे शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे सिकन्दरपुर कलां से मदनापुर होते हुए शाहजहांपुर और सिसौआ से भी नई बस सेवाएं जल्द शुरू की जाएंगी। कांट में नए बस अड्डे के निर्माण की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होने जा रही है।
इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: प्राचार्य आर.के. आजाद को मिला साहित्य रत्न सम्मान
Shahjahanpur News: रेडक्रॉस सोसाइटी ने वर्षा आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों को बांटे तिरपाल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)