Advertisment

पुवायां पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद

शाहजहांपुर की पुवायां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने हाईवे बड़ागांव ओवर ब्रिज के पास से तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Harsh Yadav
पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, 6 बाइक बरामद

पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, 6 बाइक बरामद Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के पुवायां पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने हाईवे बड़ागांव ओवर ब्रिज के पास से तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में पिंटू पुत्र बृजेश (निवासी कलंदरगंज, थाना पुवायां, हाल निवासी भूडा खानपुर, थाना मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी), विजयपाल पुत्र बृजेश (निवासी भूडा खानपुर) और राजपाल पुत्र महेश (निवासी ग्राम बउवा) शामिल हैं। थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें गिरवी रख देता था। इसके बदले मिले पैसों से आरोपी नशे की लत पूरी करते थे और घर का खर्च चलाते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जो अलग-अलग जगहों से चोरी की गई थीं। बुधवार दोपहर तीनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया और इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह पर प्रभावी अंकुश लगा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्रीय लोगों में भी राहत की भावना है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से चिंतित जनता ने पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई की सराहना की है।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, दोपहर में झमाझम बारिश से मिली राहत

Inspection: सीडीओ ने छात्रावास में किया औचक निरीक्षण, लगाई फटकार

World Bicycle Day: शाहजहांपुर के मार्निंग वाकर्स ने साइकिल रेस से दिया सुस्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शाहजहांपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, दोपहर में झमाझम बारिश से मिली राहत

Advertisment
Advertisment