Advertisment

एमएससी बॉटनी द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम घोषित, अपर्णा यादव बनी कॉलेज टॉपर

शाहजहांपुर के स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज का एमएस-सी बॉटनी द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ। अपर्णा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्तुति रस्तोगी व प्रतिभा मिश्रा संयुक्त रूप से द्वितीय तथा भावना याज्ञसेनी तृतीय स्थान पर रहीं।

author-image
Ambrish Nayak
6172235082778134008

अपर्णा यादव कॉलेज टॉपर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताजनपद के स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज में एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित एमएस-सी बॉटनी द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रबंधन, प्राचार्य व शिक्षकों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए प्रेषित कीं।

वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. आदर्श पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर्णा यादव ने 7.94 वायजीपीए (ईयरली ग्रेड प्वाइंट एवरेज) के साथ कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं स्तुति रस्तोगी व प्रतिभा मिश्रा ने 7.75 वायजीपीए के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया। भावना याज्ञसेनी ने 7.65 वायजीपीए के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने छात्रों को दी शुभकामनाएं 

इस अवसर पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने छात्राओं की सफलता को सराहते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा एवं प्राचार्य प्रो. डॉ. राकेश कुमार आज़ाद ने भी प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी।
विभाग के समस्त शिक्षकों ने छात्राओं की मेहनत और उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।

यह भी पढ़ें:

स्व. प्रमोद कुमार शुक्ला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

आज से नही ले सकेंगे बिना हेलमेट के पंप पर पेट्रोल, प्रशासन सख्त

एसएस कॉलेज रंगोली में नेहा-प्रीति, राखी निर्माण में नंदिनी व विनय रहे प्रथम

Advertisment
Advertisment