/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/6102468162302887937-2025-08-08-17-08-23.jpg)
Photograph:
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में स्वतंत्रता के अमृत काल के तहत चित्रकला विभाग की ओर से हर घर तिरंगा विषय पर रंगोली प्रतियोगिता और डीएलएड विभाग की ओर से अनुपयोगी वस्तुओं से राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि पढ़ाई के दबाव में विद्यार्थियों को विषय से हटकर सोचने का अवसर कम मिलता है ऐसे रचनात्मक आयोजन प्रतिभाओं को निखारने का मौका देते हैं। प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों में रचनात्मकता का विकास आवश्यक है। प्राचार्य प्रो. आर.के. आजाद ने सभी प्रयासों की सराहना की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/6102468162302887939-2025-08-08-17-17-18.jpg)
रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भारत माता, राष्ट्रीय ध्वज, स्वतंत्रता संग्राम के प्रतीक और अमृत काल की प्रेरणाओं को रंगों से साकार किया। निर्णायक प्रो. अजीत सिंह चारग व डॉ. शालीन कुमार सिंह ने कलात्मकता, रंग संयोजन व विषयवस्तु के आधार पर विजेताओं का चयन किया। प्रथम स्थान नेहा प्रजापति व प्रीति प्रजापति (संयुक्त), द्वितीय स्थान समृद्धि सक्सेना, तृतीय स्थान कनकलता व महक (संयुक्त) को मिला। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अर्चना गर्ग ने किया और आभार डॉ. प्रज्वल पुंढीर ने जताया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/6102468162302887938-2025-08-08-17-17-55.jpg)
राखी निर्माण प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में नंदिनी प्रथम, अनामिका द्वितीय, शिवानी तृतीय और मुस्कान-इल्मा बानो (संयुक्त) चतुर्थ रहीं। बालक वर्ग में विनय प्रथम, आयुष द्वितीय व देव तृतीय रहे। प्रतियोगिता के बाद छात्राओं ने नवादा बाल सुधार गृह में बच्चों को राखियां बांधीं और मिठाई बांटी। निर्णायक मंडल में डॉ. मीना शर्मा, डॉ. विनीत श्रीवास्तव और डॉ. शैलजा मिश्रा शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें:-
खाद संकट के चलते शाहजहांपुर में किसानों का फूटा गुस्सा, जिला कृषि अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
शाहजहांपुर नगर निगम क्षेत्र में 65 जर्जर भवन चिन्हित, नोटिस जारी पर कार्रवाई सीमित
शाहजहांपुर में हर घर तिरंगा अभियान की रूपरेखा तय, सुरेश राणा बोले- तिरंगा यात्रा होगी भव्य