/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/Y5XqbUdDLeemotchPHrg.jpg)
नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद में नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने सुबह महानगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। यह निरीक्षण लाल इमली चौराहा से ईदगाह रोड तथा पक्का तालाब क्षेत्र में किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था का गहन अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर डिपो के संविदा चालक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु
यह भी पढ़ें:-Under-19 trials : शाहजहांपुर ने पीलीभीत को धूल चटाई, 43 रन से दी मात
डॉ. मिश्र ने अधिकारियों को चेताया कि यदि सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि शहरवासियों के स्वास्थ्य और सुविधा से जुड़ा अहम कार्य है। नगर निगम की जिम्मेदारी है कि नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाए।
यह भी पढ़ें:- शिक्षिका की मौत का मामलाः शाहजहांपुर में आईएमए अध्यक्ष पर लगा इलाज में लापरवाही का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, पुलिस लाइन बनी जब्त वाहनों की एकमात्र जगह