/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/xMdOSHQwMsILs8vBgUvN.jpg)
नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र ने किया निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
नगर निगम की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने महानगर क्षेत्र के ककरा स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एम.आर.एफ.) सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया और कचरा प्रबंधन की पूरी प्रक्रिया को नजदीक से देखा।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने विशेष रूप से सूखे कचरे को वर्गीकृत करने की तकनीकों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि महानगर से प्रतिदिन एकत्र होने वाले कचरे को व्यवस्थित रूप से सेंटर पर लाया जाए तथा कचरे के ठोस निस्तारण की प्रक्रिया को प्रभावी रूप से लागू किया जाए।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur Police ने रोज़ा प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट जीता, CO सिटी पंकज पंत बने हीरो
डॉ. मिश्र ने यह भी कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कचरे के संग्रहण, वर्गीकरण और निस्तारण की प्रक्रिया को तकनीकी रूप से सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सेंटर पर साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर बनी रहे और कर्मचारियों को समय-समय पर आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाए।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : बिजली विजिलेंस टीम पर गिरी गाज, डीएम ने 6 कार्मिकों को किया सस्पेंड
इस अवसर पर मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने नगर आयुक्त को सेंटर की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
नगर आयुक्त का यह निरीक्षण स्वच्छता अभियान को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि शाहजहांपुर को एक स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : हनुमान जयंती पर सिद्धबली बाला जी धाम के सेवकों को किया सम्मानित
यह भी पढ़ें:- Corruption: तबादले के बाद समरेर ब्लॉक के बाबू ने किया दो लाख का गबन