/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/JAHQSD4KyiHYEjTfGntD.jpg)
गंदे पानी मे पनपते मच्छर Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
शहर में गर्मी के साथ ही मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है, लेकिन नगर निगम प्रशासन की ओर से अभी तक न तो फॉगिंग कराई गई है और न ही स्वास्थ्य विभाग ने कोई ठोस कदम उठाया है। नागरिकों में मच्छरजनित रोगों को लेकर भय बना हुआ है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। नाले-नालियों में गंदगी ज्यों की त्यों पड़ी हुई है, जिससे मच्छर तेजी से पनप रहे हैं। बिजली कटौती के दौरान जब पंखे और कूलर बंद हो जाते हैं, तब मच्छरों का हमला और अधिक बढ़ जाता है, जिससे लोगों की रातों की नींद उड़ी हुई है।
नगर निगम प्रशासन का दावा है कि मच्छरों से बचाव के लिए नालियों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत नजर आ रही है। शहर के अधिकांश मोहल्लों में अब तक फॉगिंग नहीं की गई है। गलियों में कूड़े के ढेर और नालियों में जमी गंदगी साफ दर्शाती है कि सफाई व्यवस्था और फॉगिंग पूरी तरह ठप है।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, पुलिस लाइन बनी जब्त वाहनों की एकमात्र जगह
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर न्यूज: मुश्किलें सुलझाने के लिए शाहजहांपुर में लगी "हल अदालत"
पिछले वर्ष भी मच्छरों के प्रकोप के चलते बड़ी संख्या में लोग मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों की चपेट में आए थे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में एक लाख से अधिक लोगों की जांच की गई थी, जिनमें से करीब एक हजार से अधिक लोग मलेरिया से पीड़ित पाए गए थे।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसका प्रभाव शहरी क्षेत्रों में नजर नहीं आ रहा है। अभियान के तहत खुले नालों को ढकने, कचरे की नियमित सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जैसे कार्य प्राथमिकता में हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इन कार्यों का क्रियान्वयन न के बराबर है।शहरवासियों ने मांग की है कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग तत्काल प्रभाव से फॉगिंग शुरू कराएं और सफाई व्यवस्था में सुधार करें, ताकि मच्छरों के प्रकोप को रोका जा सके और नागरिकों को मलेरिया, डेंगू जैसे खतरनाक रोगों से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में तेज हवा और बूंदाबांदी की संभावना, अलर्ट जारी
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर की कुछ सड़कों पर पसरा अंधेरा, नगर निगम की अनदेखी