/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/0AHMse5PQhav6sNaWdP1.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जनपद में मनापुरम फाइनेंस लिमिटेड के रीजनल ऑफिसर शरद सक्सेना पर दो कर्मचारियों ने जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने उन्हें कमरे में बुलाकर गोली मार दी और फरार हो गए। यह वारदात 13 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के गोहरपुर में स्थित ऑफिस में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी तलाश की जा रही है।
यह घटना 13 मार्च को शाहजहांपुर के गोहरपुर इलाके में मनापुरम फाइनेंस लिमिटेड के कार्यालय में हुई। पीड़ित शरद सक्सेना अपने ऑफिस में थे, तभी कंपनी के दो कर्मचारी केशव तिवारी और अनमोल दीक्षित उन्हें एक कमरे में बुलाकर ले गए। वहां उन्होंने शरद को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें :जेल प्रशासन : 103 वर्षीय गुरदीप सिंह होली पर हुए रिहा, बेटों की साजिश ने पहुंचाया था जेल
गोली लगने के बाद शरद सक्सेना गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण बरेली रेफर कर दिया गया। शरद के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले शरद और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपियों ने शरद को धमकी दी थी। माना जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते उन्होंने हमला किया।
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। ऑफिस के अन्य कर्मचारियों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर सभी दहशत में आ गए थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं, शरद सक्सेना की हालत पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है।
यह भी पढ़ें :Ghaziabad- कानावनी दीवार हादसा, पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें :Lucknow news : वकीलों के प्रदर्शन को देखते हुए आज कई क्षेत्रों में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था