Advertisment

मर्डरः दावत में न बुलाने पर युवक की गोली मारकर हत्या,  मुख्य आरोपित प्रधान पति को भीड ने दबोच किया लहूलुहान

तिलहर थाने के गांव मोहनपुर में बेटे के नामकरण की दावत में न बुलाने पर युवक अवनीश राठौर तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। ग्राम प्रधान शीला के पति सुखदेव को लोगों ने मौके से पकडकर जमकर पिटाई कर दीमौके प्रधान के दो बेटे फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

author-image
Narendra Yadav
िहीरए

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः  शाहजहांपुरक्षेत्र के गांव मोहनपुर में बेटे के नामकरण की दावत में न बुलाने पर ग्राम प्रधान शीला के पति सुखदेव ने अवनीश राठौर (24) की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। उसके साथ उसके बेटे भी साथ दे। समारोह के बीच हत्या से आक्रोशित भीड से हत्यारोपित को पकडकर पिटाई कर दीअवनीश के पिता साधूराम ने थाने में दर्ज कराई है।  महिलाओं से अश्लील हरकतों का विरोध करने पर अवनीश के सीने में दाग दी गोली अवनीश के पिता साधुराम ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि बृहस्पतिवार रात घर अवनीश राठौर के बेटे के नामकरण संस्कार की दावत चल रही थी। रात करीब 11 बजे प्रधान शीला के पुत्र धर्मेंद्र वर्मा व धीरेंद्र वर्मा घर में घुस आए और महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने लगे। विरोध करने पर दोनों भाई गालियां देते हुए देख लेने की धमकी देकर घर से चले गए। फिर करीब आधा घंटे बाद दोनों भाई अपने पिता सुखदेव के साथ मौके पर पहुंचे। सुखदेव ने अधिकारियों में अपनी अच्छी पहुंच बताते हए गालियां देना शुरू कर दीं। सुखदेव व धीरेंद्र के पास तमंचा और धर्मेंद्र के हाथ में चाकू था। विरोध करने पर धीरेंद्र व उसके भाई धर्मेंद्र ने अवनीश को पकड़ लिया। मेहमानों के सामने ही सुखदेव ने अवनीश के सीने पर तमंचे से गोली मार दी। स्वजन अवनीश को मेडिकल कॉलेज ले गए डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

गल्ला गोदाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर थे अवनीश  

चौबीस वर्षीय अवनीश की पांच साल पूर्व पीलीभीत जिले के करेली थाना क्षेत्र के मन्निया गांव निवासी सरिता देवी के साथ हुई थी। गत चार सितंबर को सरिता ने बेटे को जन्म दिया था। परिवार में खुशी का माहौल था। बेटे के नामकरण संस्कार को अवनीश ने धूमधाम से मनायादावत दीलेकिन प्रधान के परिवार को नहीं बुलाया। इसे प्रधान ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड लिया और प्रधान ने बेटो के साथ मिलकर अवनीश की हत्या करके पलभर में खुशियों को मातम में बदल दिया।

विधायक सलोना कुशवाहा ने स्वजन को ढांढस बंधाया

घटना के बाद विधायक सलोना कुशवाहा भी मृतक के घर पहुंची। पत्नी सरिता,  मां सरोजनी, छोटा भाई रजनीश व बहन रीना से मिलकर ढांढस बंधाया व कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया। मृतक के भाई रजनीश ने बताया कि नामकरण की दावत में आते ही पिता-पुत्रों ने हमला कर दिया। पहला फायर भाई अवनीश की बगल से निकल गया। इसके बाद आरोपी दोनों भाइयों ने भाई अवनीश को पकड़ लिया। इसके बाद प्रधान के पति सुखदेव ने भाई के सीने पर गोली दाग दी। इसके बाद दोनों भाई अपने बचाव में फायर कर भाग गए।

एसपी बोले कडी कारर्वाई होगी

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मृतक अवनीश ने गांव के प्रधान के पति को दावत में नहीं बुलाया था। इससे नाराज होकर उसने अवनीश को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कडी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढें

शाहजहांपुर : शराब पीने के विवाद में युवक की सदर थाने के पास सिर कूचकर हत्या

Moradabad: मुरादाबाद में शिक्षक की मौत का मामला गरमाया: 5 आरोपियों पर हत्या का केस

Bihar Politics: प्रशांत किशोर के ताबड़तोड़ हमले, सम्राट चौधरी की पढ़ाई और मर्डर केस पर उठाए सवाल

Advertisment
Advertisment
Advertisment