Advertisment

गोकसी व गैंगस्टर के आरोपित को पुलिस ने हाफ एन्काउंटर के बाद किया गिरफ़तार, मेडिकल कालेज में कराया उपचार

शाहजहांपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकसी व गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो राउंड फायर किए। बीसलपुर निवासी आरोपित फुरकान कुरैशी के पैर में गोली लगी है। एसपी राजेश द्विवेदी मेडिकल कालेज पहुंचे तो वह आरोपी कान पकड़ने लगा।

author-image
Narendra Yadav
एन्काउंटर के बाद आरोपित फुरकान को कंधा से सहरा देते पुलिस कर्मी

एन्काउंटर के बाद आरोपित फुरकान को कंधा से सहरा देते पुलिस कर्मी Photograph: (पुलिस विभाग)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः शाहजहांपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकसी व गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है। घेराबंदी के दौरान पुलिस पर दो राउंड फायर किए। आरोपित के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। एसपी राजेश द्विवेदी भी मेडिकल कालेज पहुंचे, आरोपित उन्हें देख कान पकडने लगा।  

 घटना थाना निगोही क्षेत्र के गांव धुल्लिया से जुडी है। यहां गोवंशीय के अवशेष मिले थे। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ़तार कर जेल भेज दिया था। आरोपित फुरकान को जमानत मिल गई। दो आरोपित अभी जेल में है और चार फरार । पुलिस ने जमानत पर छूटे पीलीभीत के बीसलपुर निवासी फुरकान कुरैशी को हाफ एन्काउंटर में पकडने के बाद मेडिकल कालेज में उपचार कराया। 

अपराध छोड अच्छा काम करो, फुरकान से बोले पुलिस अधीक्षक 

 मेडिकल कालेज में भर्ती गैंगस्टर आरोपित फुरकान को देखने  पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी पहुंचे। उन्हे देखकर आरोपी कान पकड़ने लगा। एसपी ने कहा कि ये सब छोड़ो कुछ और काम करो। इस दौरान वहां मौजूद आरोपित के पिता ने भी फुरकान को समझाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार अन्य आरोपित की गिरफतारी को दबिश दी जा रही है। 

यह था पूरा मामला

एन्काउंटर के बाद आरोपित को गाडी पर बैठाते पुलिस कर्मी
एन्काउंटर के बाद आरोपित को गाडी पर बैठाते पुलिस कर्मी Photograph: (पुलिस विभाग)
Advertisment

निगोही पुलिस ने को सूचना मिली कि दूध फैक्ट्री के पास अपने साथियों का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की तो उसकी पहचान पीलीभीत जिले के थाना बीसलपुर क्षेत्र के रहने वाले गौकशी करने वाले फुरकान कुरैशी के रूप में की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने पुलिस पर दो राउंड फायर किए। आरोपित के पिता शरीफ ने बताया कि गोकसी में उनके बेटे समेत तीन को पुलिस ने गिरफ़तार किया था, जिसका मुकदमा पंजीकृत किया गया। बेटे को जेल से जमान मिली। पुलिस ने अब हाफ एन्काउंटर कर दिया। 

यह भी पढें

Moradabad: मुरादाबाद में गोकशी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला:  महिलाओं ने किया पथराव, आरोपी माजिद ने फायर झोंका; गिरफ्तार

Moradabad: गोकशी मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जरीफ को कोर्ट से जमानत l

Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में एक घंटे में दो मुठभेड़: चार गोकशी आरोपी गिरफ्तार, दो के पैर में गोली

Advertisment
Advertisment