Advertisment

ramleela ः हंगामा व वार्ता के बाद पुवायां में शुरु हुआ रामलीला मंचन और मेला

पुवायां के रामलीला मेला में डांस पार्टी को बंद कराए जाने से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद लीला मंचन को भी बंद करा दिया गया। एसडीएम-सीओ ने शुक्रवार को वार्ता के बाद रामलीला मेला शुरू करा दिया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक जमकर हंगामा होता रहा।

author-image
Narendra Yadav
पुवायां में रामलीला मंचन को शुरु कराने के लिए मेला निरीक्षण करती एसडीएम चित्रा निर्वाल समेत सीओ व मेला समिति के लोग

पुवायां में रामलीला मंचन को शुरु कराने के लिए मेला निरीक्षण करती एसडीएम चित्रा निर्वाल समेत सीओ व मेला समिति के लोग Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः  पुवायां के रामलीला मेला में डांस पार्टी को बंद कराए जाने से बंद किए गए रामलीला मंचन को फिर से शुरु करा दिया गया है। शुक्रवार को एसडीएम-सीओ ने मौके पर पहुंच कर वार्ता की। सभी को समझाकर जब रामलीला मंचन शुरू हो गयालगभग दो घंटे तक जमकर हंगामा होता रहा।दरअसल रामलीला मेला समिति के मंत्री राकेश मिश्रा ने आरोप लगाया था कि बृहस्पतिवार रात दस बजे थाना प्रभारी रवि करन सिंह पुलिस बल के साथ मेले में आए और डांस पार्टी बंद करा दी। मेले में लगे झूले बंद थेफिर भी झूले वालों को भी पुलिस ने काफी फटकारा। इससे नाराज मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने मेला बंद करा दिया था। नतीजतन मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई थी।

एक दूसरे पर लगाए आरोप

 पुलिस पर लगे आरोपों पर थाना प्रभारी रवि करन सिंह का कहना था कि एसडीएम की ओर से फोन करके बिना अनुमति बड़ा झूला नहीं चलने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर वह मौके पर गए थे तो झूला पहले से ही बंद मिला। उन्होंने बिना अनुमति झूला नहीं चलाने के लिए सिर्फ कहा। इसके अलावा कोई बात नहीं हुई। डांस पार्टी उन्होंने नहीं बंद कराई। उन्होंने पहले तो मेले का भ्रमण किया। इसके बाद मेला समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की। वार्ता में अधिकारियों की ओर से कहा गया कि मेला शुरू कराने में कोई समस्या नहीं है। मामले में रामलीला समिति के मंत्री राकेश मिश्रा का कहना था कि झूले की अनुमति के संबंध में तहसील प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही है। सीओ पुवायां प्रवीण मलिक ने बताया कि मेला कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता हुई तो उनका कहना था कि अगर पुलिस को कुछ बंद कराना था तो बात की जानी चाहिए थी। वार्ता होने के बाद मेला शुरू करा दिया गया है कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि सौहार्द वार्ता के बाद रामलीला मंचन को शुरू करा दिया गया है।

यह भी पढें

रामलीला : खिरनी बाग में दशरथ मरण की लीला देख भर आयी आंखे, ओसीएफ में चित्रकूट में भरत मिलाप का भावपूर्ण मंचन

Rampur News: रामलीला महोत्सव का दसवां दिन बना भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम

Advertisment

शाहजहांपुर : शराब पीने के विवाद में युवक की सदर थाने के पास सिर कूचकर हत्या

मर्डरः दावत में न बुलाने पर युवक की गोली मारकर हत्या,  मुख्य आरोपित प्रधान पति को भीड ने दबोच किया लहूलुहान

Advertisment
Advertisment