Advertisment

Shahjahanpur News: लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में मनाया गया National Mango Day

शाहजहांपुर के लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल पुवायां में नेशनल मैंगो डे पर कार्यक्रम अयोजित किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य ने आम के पोषण गुणों पर प्रकाश डाला। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।

author-image
Harsh Yadav
मनाया गया नेशनल मैंगो डे

मनाया गया नेशनल मैंगो डे Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । नगर के प्रतिष्ठित लिटिल फ्लावर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नेशनल मैंगो डे बड़े ही उत्साह और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी कक्षा के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने आम को समर्पित अनेक गतिविधियों में भाग लिया और सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी के बच्चों द्वारा आम पर आधारित कविताओं की प्रस्तुति से हुई। बच्चों ने ‘देखो कितना आम रसीला, खट्टा-खट्टा पीला-पीला. जैसी मधुर कविताएं सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। विशेष रूप से कास्वी पटेल की कविता प्रस्तुति ने दर्शकों का मन जीत लिया। बच्चों ने आम के रंगों और आकृति वाली विशेष पोशाकें पहनकर अपनी मासूम अदाओं से माहौल को खुशनुमा बना दिया।

प्रधानाचार्य नानक दास मैसी ने इस अवसर पर कहा आम को यूं ही फलों का राजा नहीं कहा जाता। इसमें विटामिन A, C, और विभिन्न खनिज पाए जाते हैं जो बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। आजकल के बच्चे जंक फूड की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं ऐसे में उन्हें ताजे फल और सब्जियां खाने की आदत डालना ज़रूरी है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्री-प्राइमरी शिक्षिकाओं अपूर्वा गुप्ता, प्रिया कटियार, रोज प्रीत कौर, अनामिका, आंचल शर्मा, और सारिका गुप्ता का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य ब्रजभूषण शुक्ला, पवन सुख मिश्रा, डॉ. प्रदीप वैरागी, राजेश बाबू सहित समस्त स्कूल स्टाफ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Advertisment

बच्चों की रचनात्मकता और शिक्षकों की लगन ने इस आयोजन को यादगार बना दिया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा ऐसे उत्सव बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें:

बी.कॉम में स्नेहा वर्मा बनी कॉलेज टॉपर, प्रिया और वंशिका को मिला स्थान, पूर्व मंत्री ने मेडल देकर किया सम्मानित

शाहजहांपुर स्टेशन पर विकास धीमा, सांसद बोले– जवाब देना होगा

International Chess Day: शतरंज से क्‍या सीखा, बता रहे हैं शाहजहांपुर के ये खिलाड़ी, छोटी उम्र से मनवा रहे लोहा

Advertisment
Advertisment
Advertisment