/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/navratra-2025-10-01-11-40-33.jpeg)
गायत्री शक्तिपीठ में नवरात्र अनुष्ठान की पूर्णाहुति करते श्रद्धालु Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः शारदीय नरवरात्र का बुधवार को हवन पूजन के साथ समापन हो गया। श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोज कराया, इसके बाद हवन पूजन किया। गायत्री शक्तिपीठ में पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ के साथ पूर्णाहुति की गई। जनपद के सभी देवीपीठों के साथ मंदिरों में काफी भीड रही।
गायत्री शक्तिपीठ गौहरपुरा में शारदीय नवरात्र के अनुष्ठान के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय अखंड जप अनुष्ठान भी आयोजित किया गया था। सुबह परिव्राजक बादशाह शर्मा ने अखंड जप की पूर्णाहुति की, इसके बाद पांच कुंडीय यज्ञ शुरु हुआ। यज्ञाचार्य के रुप में मंजू देवी, सविता ने हवन कराया। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक सूरज भाई ने शांतिकुंज की ओर से जारी दिशा निर्देशों पर प्रकाश डाला। इस दौरान दीक्षा, यज्ञोपवीत संस्कार भी कराए गए। पूर्णाहुति के बाद श्रद्धालुओं ने हलवा व चना का प्रसाद ग्रहण कर व्रत तोडा।
मंदिरों में दर्शन के लिए लगा तांता
जनपद के सभी मंदिरों में बुधवार को श्रद्धा भक्ति इतराती नजर आयी। बाबा विश्वनाथ मंदिर, कालीदेवी मंदिर, कालीबाडी मंदिर, फैक्ट्री इस्टेट मंदिर, चौक स्थित फूलमती मंदिर आदि देवीपीठों में भारी भीड रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोज कराकर उनकी प्रदक्षिणा की।
यह भी पढें
Religion: नवरात्र के अंतिम तीन दिन में होगा चमत्कार, इस तरह से की पूजा तो भर जाएंगे धन के भंडार
नवरात्र : 1001 कन्याओं का पूजन कर कराया भोज, शिव–शक्ति महाकाल मंदिर गूंजे जयघोष