Advertisment

बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुआ निजामपुर गौटिया पुल, PWD की लापरवाही से बढ़ा हादसे का खतरा, मौके पर पहुंचे डीएम

शाहजहांपुर के निजामपुर गौटिया क्षेत्र में बाढ़ का पानी पुल को क्षतिग्रस्त कर रहा है। पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाया। डीएम ने मौके पर निरीक्षण कर अधिकारियों को बचाव कार्य तेज करने के आदेश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
WhatsApp Image 2025-09-07 at 2.20.53 PM

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। गर्रा नदी की बाढ़ ने निजामपुर गौटिया पुल को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। पुल के पास सड़क कटान ने आवागमन पर संकट खड़ा कर दिया है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि पीडब्ल्यूडी को स्थिति की जानकारी पहले से थी, लेकिन विभाग ने समय रहते सुधारात्मक कदम नहीं उठाए। यही लापरवाही अब हादसे का कारण बन सकती है।

WhatsApp Image 2025-09-07 at 2.20.54 PM
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

विभाग की सुस्ती से खतरा बढ़ा

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से पुल के एप्रोच रोड पर कटान की शिकायत की जा रही थी। इसके बावजूद विभाग ने न तो मरम्मत कार्य शुरू किया और न ही बैरिकेडिंग की व्यवस्था की। नतीजा यह हुआ कि पानी का दबाव बढ़ते ही पुल के पास सड़क टूटने लगी।

जिलाधिकारी ने फटकार लगाई

रविवार को हालात बिगड़ते देख जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क कटान की स्थिति का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी अभियंता महेंद्र पाल को कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए जाएं और लापरवाही पर कार्रवाई तय होगी।

पुलिस की तैनाती

Advertisment

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।अब पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर डटी है और सड़क कटान की मरम्मत व सुरक्षा कार्यों में जुट गई है। जिलाधिकारी ने दो टूक कहा है कि सुरक्षा इंतजाम मजबूत होने तक विभाग चैन की सांस न ले।

यह भी पढ़ें:

गर्रा और खन्नौत नदियां खतरे के निशान से ऊपर, सुभाषनगर, लोधीपुर और मेडिकल कॉलेज में घुसा पानी, लोगों में दहशत का माहौल

गर्रा नदी के पुल से दो युवतियों ने लगाई छलांग, तेज बहाव में लापता, दूसरे दिन भी तलाश जारी

Advertisment

10 नवचयनित आईटीआई अनुदेशकों को मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवाओं को बिना भेदभाव के मिल रहा रोजगार

Advertisment
Advertisment