/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/whatsapp-image-2025-2025-09-07-15-19-13.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। गर्रा नदी की बाढ़ ने निजामपुर गौटिया पुल को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। पुल के पास सड़क कटान ने आवागमन पर संकट खड़ा कर दिया है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि पीडब्ल्यूडी को स्थिति की जानकारी पहले से थी, लेकिन विभाग ने समय रहते सुधारात्मक कदम नहीं उठाए। यही लापरवाही अब हादसे का कारण बन सकती है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/whatsapp-imag-2025-09-07-15-25-38.jpeg)
विभाग की सुस्ती से खतरा बढ़ा
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से पुल के एप्रोच रोड पर कटान की शिकायत की जा रही थी। इसके बावजूद विभाग ने न तो मरम्मत कार्य शुरू किया और न ही बैरिकेडिंग की व्यवस्था की। नतीजा यह हुआ कि पानी का दबाव बढ़ते ही पुल के पास सड़क टूटने लगी।
जिलाधिकारी ने फटकार लगाई
रविवार को हालात बिगड़ते देख जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क कटान की स्थिति का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी अभियंता महेंद्र पाल को कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए जाएं और लापरवाही पर कार्रवाई तय होगी।
पुलिस की तैनाती
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।अब पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर डटी है और सड़क कटान की मरम्मत व सुरक्षा कार्यों में जुट गई है। जिलाधिकारी ने दो टूक कहा है कि सुरक्षा इंतजाम मजबूत होने तक विभाग चैन की सांस न ले।
यह भी पढ़ें:
गर्रा नदी के पुल से दो युवतियों ने लगाई छलांग, तेज बहाव में लापता, दूसरे दिन भी तलाश जारी