Advertisment

10 नवचयनित आईटीआई अनुदेशकों को मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवाओं को बिना भेदभाव के मिल रहा रोजगार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से राज्यभर में 1,510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट में हुआ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने समारोह में 10 नवचयनित आईटीआई अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपे और शुभकामनाएं दीं।

author-image
Ambrish Nayak
WhatsApp Image 2025-09-07 at 1.36.15 PM (1)

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेशभर में नवचयनित 1,510 अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता, विधायक हरिप्रकाश वर्मा, चेतराम, कुशवाहा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2025-09-07 at 1.36.18 PM
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

10 अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र

WhatsApp Image 2025-09-07 at 1.36.12 PM
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कार्यक्रम में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 10 नवचयनित आईटीआई अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को पंख लगा रही है। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष है। चयनित अभ्यर्थियों को मेहनत और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता जरूरी है।

अधिकारियों की मौजूदगी

Advertisment
WhatsApp Image 2025-09-07 at 1.35.10 PM (1)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त निदेशक आर.आर. यादव, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

Teachers Day 2025: सीएम योगी ने टीचर्स डे पर किया बड़ा एलान, अब सभी शिक्षकों को मिलेगा कैशलैस इलाज, जनपद के उत्कृष्ट शिक्षक सम्मानित

Advertisment

बीएचयू व महामना की तरह स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा मुमुक्षु आश्रम व स्वामी चिन्मयानंद का नाम, राज्य विश्वविद्यालय से देश में बढा मान

शिक्षक दिवस 2025: उद्गम पुस्तक में शाहजहांपुर की माला सिंह के नवाचार को स्थान, मुख्यमंत्री योगी ने किया विमोचन

Advertisment
Advertisment