/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/whatsapp-image-2025-09-07-14-39-51.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेशभर में नवचयनित 1,510 अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता, विधायक हरिप्रकाश वर्मा, चेतराम, कुशवाहा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/whatsapp-image-2025-0-2025-09-07-14-49-56.jpeg)
10 अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/whatsapp-image-2025-09-07-14-52-24.jpeg)
कार्यक्रम में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 10 नवचयनित आईटीआई अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को पंख लगा रही है। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष है। चयनित अभ्यर्थियों को मेहनत और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता जरूरी है।
अधिकारियों की मौजूदगी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/whatsapp-image-20-2025-09-07-14-53-08.jpeg)
इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त निदेशक आर.आर. यादव, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: