Advertisment

नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान का पालन कराने उतरे अफसर, दो दिन में बिना हेलमेट 230 वाहनों का चालान

शाहजहांपुर में बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का आदेश लागू किया गया। दूसरे दिन यातायात पुलिस ने तिराहों, चौराहों और पेट्रोल पंपों पर अभियान चलाकर 230 चालान किए। सीओ ट्रैफिक ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की।

author-image
Ambrish Nayak
6179277776876586541

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी जिंदगी के लिए खतरा बन रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का आदेश लागू किया गया है। आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए मंगलवार को दूसरे दिन यातायात पुलिस टीम ने जिलेभर में अभियान चलाया। इस दौरान तिराहों-चौराहों और पेट्रोल पंपों पर विशेष जांच अभियान चलाकर 230 दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए।

111111
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

पहले दिन ही मिली ढिलाई

सोमवार को आदेश लागू होने के बाद कई पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहुंचे वाहन चालकों को पेट्रोल देने से मना नहीं किया गया था। इसके चलते प्रशासन ने नाराजगी जताई और मंगलवार से कड़ी कार्रवाई शुरू की। क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें और चौपहिया वाहन में सीट-बेल्ट जरूर लगाएं।

यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने बताया कि मंगलवार को 230 लोगों के चालान किए गए। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें:

हाईवे को बनाया जाएगा मॉडल रोड, 75 पुलिसकर्मी करेंगे निगरानी

PET Exam: 38 हजार अभ्यर्थियों के लिए शाहजहांपुर में परिवहन निगम तैयार, अतिरिक्त बसों का किया इंतजाम

आज से नही ले सकेंगे बिना हेलमेट के पंप पर पेट्रोल, प्रशासन सख्त

Advertisment
Advertisment