/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/6278470055167641236-2025-07-01-17-20-00.jpg)
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में सावन मास के अवसर पर शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। फर्रुखाबाद से लेकर लखीमपुर खीरी की सीमा तक फैले कांवड़ यात्रा मार्ग को सुरक्षा के लिहाज से चार जोन और 17 सेक्टरों में बांटा गया है। हर जोन और सेक्टर में अधिकारियों की अलग-अलग पाली में तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित नियंत्रण किया जा सके।प्रशासन द्वारा जारी योजना के अनुसार, पहला जोन कलान और जलालाबाद क्षेत्र को बनाया गया है, जहां संबंधित उप जिलाधिकारी (एसडीएम) जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी निभाएंगे। दूसरा जोन नगर और सदर तहसील क्षेत्र को शामिल करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीसरे जोन में पुवायां तहसील क्षेत्र शामिल है, जहां के एसडीएम जोनल मजिस्ट्रेट होंगे। चौथा जोन तिलहर क्षेत्र है, जिसमें वहां के एसडीएम को प्रभारी बनाया गया है।
प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से कांवड़ रूट पर 33 स्थानों को संवेदनशील घोषित किया है। इन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे, अस्थायी पुलिस चौकियां और मेडिकल सहायता की व्यवस्था की जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी सक्रिय किया गया है।इसके अलावा, जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाएगा, जो लगातार सभी जोन और सेक्टर से संपर्क में रहेगा। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के दौरान विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन की ओर से यह अपील भी की गई है कि श्रद्धालु नियमों का पालन करें और सहयोग बनाए रखें, जिससे कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल
शाहजहांपुर में जहरीले कीटनाशक छिड़काव से किसान की गई जान, गांव में शोक की लहर