Advertisment

Shahjahanpur News : कांवड़ियों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे अधिकारी, पूरी योजना तैयार

शाहजहांपुर। सावन में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। फर्रुखाबाद से लेकर लखीमपुर खीरी की सीमा तक कांवड़ रूट को चार जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है। इसके साथ की कांवड़ रूट में 33 स्थानों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है।

author-image
Harsh Yadav
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क,

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में सावन मास के अवसर पर शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। फर्रुखाबाद से लेकर लखीमपुर खीरी की सीमा तक फैले कांवड़ यात्रा मार्ग को सुरक्षा के लिहाज से चार जोन और 17 सेक्टरों में बांटा गया है। हर जोन और सेक्टर में अधिकारियों की अलग-अलग पाली में तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित नियंत्रण किया जा सके।प्रशासन द्वारा जारी योजना के अनुसार, पहला जोन कलान और जलालाबाद क्षेत्र को बनाया गया है, जहां संबंधित उप जिलाधिकारी (एसडीएम) जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी निभाएंगे। दूसरा जोन नगर और सदर तहसील क्षेत्र को शामिल करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीसरे जोन में पुवायां तहसील क्षेत्र शामिल है, जहां के एसडीएम जोनल मजिस्ट्रेट होंगे। चौथा जोन तिलहर क्षेत्र है, जिसमें वहां के एसडीएम को प्रभारी बनाया गया है।

Advertisment

प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से कांवड़ रूट पर 33 स्थानों को संवेदनशील घोषित किया है। इन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे, अस्थायी पुलिस चौकियां और मेडिकल सहायता की व्यवस्था की जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी सक्रिय किया गया है।इसके अलावा, जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाएगा, जो लगातार सभी जोन और सेक्टर से संपर्क में रहेगा। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के दौरान विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन की ओर से यह अपील भी की गई है कि श्रद्धालु नियमों का पालन करें और सहयोग बनाए रखें, जिससे कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर में स्कूली छात्रों का अनोखा प्रयास, यातायात प्रभारी निरीक्षक विनय पांडेय ने लोगों को किया जागरूक

शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत

शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल

Advertisment

शाहजहांपुर में जहरीले कीटनाशक छिड़काव से किसान की गई जान, गांव में शोक की लहर

Advertisment
Advertisment