Advertisment

Shahjahanpur News : हनुमत धाम घाट पर गूंजा 'ॐ'... योगाभ्यास में जुटे सैकड़ों युवा, मिला तन-मन का सुकून

जिला गंगा समिति एवं मेरा युवा भारत शाहजहाँपुर के संयुक्त तत्वावधान में हनुमत धाम घाट पर वृहद योग कार्यक्रम संपन्न हुआ। योग प्रशिक्षकों ने विभिन्न योगासन कराते हुए उनके लाभ बताए।

author-image
Harsh Yadav
हनुमत धाम घाट पर वृहद योग कार्यक्रम

हनुमत धाम घाट पर वृहद योग कार्यक्रम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जिला प्रशासन एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर हनुमत धाम स्थित घाट पर मंगलवार को वृहद योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला गंगा समिति और मेरा युवा भारत शाहजहांपुर द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव मुमुक्षु शिक्षा संकुल डॉ. ए.के. मिश्रा ने ‘ॐ’ के उच्चारण से किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग भारत की सनातन परंपरा की अमूल्य धरोहर है, जिसे आज संपूर्ण विश्व अपना चुका है। योग मन और शरीर को संतुलन प्रदान करता है।योग प्रशिक्षक मृदुल गुप्ता ने वृक्षासन, ताड़ासन, वज्रासन, उत्तानमंडूकासन, उष्ट्रासन, भ्रामरी प्राणायाम आदि का अभ्यास कराते हुए उनके लाभों पर प्रकाश डाला। वहीं योगाचार्य पुष्पक श्रीवास्तव ने कहा कि योग से तनावमुक्त जीवन और मानसिक एकाग्रता दोनों संभव हैं।

हनुमत धाम घाट पर वृहद योग कार्यक्रम
हनुमत धाम घाट पर वृहद योग कार्यक्रम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया व बाल कल्याण समिति सदस्य अरविन्द मिश्रा ने कहा कि नियमित योगाभ्यास जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बचाता है। डीपीओ डॉ. विनय कुमार सक्सेना ने योग को आधुनिक जीवनशैली के लिए संजीवनी बताया।कार्यक्रम में युवा सर्व कल्याण समिति के मुस्लिम सदस्य हन्नान ने योग करते हुए कहा, “सूर्य नमस्कार और नमाज़ दोनों ही आत्मिक एकाग्रता के मार्ग हैं।” उन्होंने आपसी सौहार्द और संस्कृतिक एकता की मिसाल पेश की।गंगा समग्र के संयोजक सचिन पाठक और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रूपक श्रीवास्तव ने भी योगाभ्यास कराते हुए इसे जनमानस के जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत ही सुखी समाज की नींव है।

इस मौके पर मानवता वेलफेयर सोसाइटी, नेहरू युवा मंडल माहमदपुर आजमाबाद, गायत्री शक्तिपीठ व स्थानीय जन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisment

कार्यक्रम का समापन योग को नियमित जीवन में शामिल करने के संकल्प के साथ हुआ।

कार्यक्रम में विशेष सहयोग: हिमांशु सक्सेना, अमित श्रीवास्तव, नीरा श्रीवास्तव, भावना वर्मा, अनुराधा पांडेय, निर्मल उपाचार्य, अभिषेक गोयंका, अभिषेक रस्तोगी, केशव गुप्ता, सचिन रस्तोगी, नीरज वर्मा, प्रीत रस्तोगी, अंश परिहार, आकाश, राहुल आदि का रहा।

यह भी पढ़ें:-

1857 की क्रांति में नौ दिन तक कांपता रहा शाहजहांपुर, मौलवी अहमद उल्लाह शाह ने अंग्रेजों की नींद उड़ाई

Advertisment

विश्व रक्तदाता दिवसः शाहजहांपुर में 40 लोगों ने किया रक्तदान, अफसर और एनसीसी कैडेट भी हुए शामिल

Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण

पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह आजः शाहजहांपुर में "बीज गुल्लक" बनाने की कसम खिलाकर जाएंगे "ग्रीन मैन आफ इंडिया" विजय पाल बघेल

Advertisment
Advertisment