/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/5MLVOSW6HNBWplpgGhRn.png)
24 अप्रैल को होगी बैठक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
किसानों की समस्याओं के समाधान और योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से 24 अप्रैल को किसान दिवस का आयोजन किया जायेगा। यह बैठक अपराह्न 12 बजे से कृषि भवन सभागार कार्यालय उप कृषि निदेशक शाहजहांपुर लोधीपुर में सम्पन्न होगी।
डीएम की अध्यक्षता में होगी बैठक
जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस बैठक का आयोजन किया जाता है। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा की जायेगी। इसमें कृषि क्षेत्र से जुड़े समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
सिंचाई, ऊर्जा, कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना एवं रेशम विभाग सहित कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि भी बैठक में भाग लेंगे। बैठक में किसानों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, कृषक वैज्ञानिक संवाद, कृषि निवेशों एवं उपकरणों पर मिलने वाले अनुदान, योजनाओं के लाभार्थी चयन प्रक्रिया, विभागीय सुविधाओं तथा कृषि प्रदर्शनी व मेले जैसी जानकारियां प्रदान की जायेंगी।
जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के समस्त कृषक प्रतिनिधियों, प्रगतिशील कृषकों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में प्रतिभाग कर किसानों के हित में होने वाली इस पहल को सफल बनाएं।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : सांप-सीढ़ी के खेल में छिपा पर्यावरण और नदी संरक्षण का संदेश, विजेता सम्मानित