Advertisment

शाहजहांपुर में हर घर तिरंगा अभियान की रूपरेखा तय, सुरेश राणा बोले- तिरंगा यात्रा होगी भव्य

शाहजहांपुर भाजपा कार्यालय में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक हुई। जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने और शहीद स्मारकों पर स्वच्छता व माल्यार्पण करने के निर्देश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
6102468162302887927

Photograph: (SHHAJAHANPUR NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताहर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के रेती रोड स्थित जिला कार्यालय पर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण योजना बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला प्रभारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा मौजूद रहे। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने की। बैठक में आगामी 10 से 15 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा और रणनीति तय की गई। शिल्पी गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सुरेश राणा ने कहा कि प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा भव्य रूप से निकाली जाएगी। जितने भी वीर शहीदों के स्मारक व प्रतिमाएं हैं, वहां स्वच्छता अभियान चलाकर माल्यार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद स्वतंत्रता दिवस को विजय उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। हर घर में तिरंगा लगाकर देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ने और तिरंगे के प्रति सम्मान एवं राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल बनाने का आह्वान किया।

बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव, महापौर अर्चना वर्मा, ब्लॉक प्रमुख राजाराम वर्मा, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के संयोजक आशीष वर्मा, सह संयोजक आयुष शंखधर व अर्जुन सिंह गौरीश, सभी मंडल अध्यक्ष, महानगर पदाधिकारी, मंडल संयोजक-सह संयोजक और बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर नगर निगम क्षेत्र में 65 जर्जर भवन चिन्हित, नोटिस जारी पर कार्रवाई सीमित

रील बनाने के चक्कर में युवक ने लगाई नदी में छलांग, 36 घंटे से लापता

प्राइवेट बस और पिकअप की टक्कर में युवक की मौत, मां की तहरीर पर बस चालक पर रिपोर्ट दर्ज

Advertisment
Advertisment