/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/snnn-2025-08-08-14-47-13.png)
पिकअप की टक्कर में युवक की मौत, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के तिलहर क्षेत्र में लखनऊ हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय पिकअप चालक की मौत हो गई। मृतक की मां ने इस मामले में बस चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सहारनपुर जिले के थाना चिलकाना अंतर्गत ग्राम पटनी निवासी मेहराज ने तिलहर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पुत्र मुसाहिब (22 वर्ष) बीते 2 अगस्त को तड़के पिकअप में आम भरकर लखनऊ के लिए रवाना हुआ था। जब वह सुबह लगभग चार बजे तिलहर हाईवे स्थित सरयू पुलिया के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक प्राइवेट बस ने उसकी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मुसाहिब की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को दी गई शिकायत में मां मेहराज ने कहा कि यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
तिलहर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि आरोपी चालक की पहचान और गिरफ्तारी की जा सके।
यह हादसा एक बार फिर से यातायात नियमों और भारी वाहनों की लापरवाही से होने वाले हादसों पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर स्पीड कंट्रोल और निगरानी के लिए कड़े इंतजाम करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:
अब शाहजहांपुर में ही होगा कैंसर का इलाज, मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई क्लीनिक, मंत्री ने किया शुभारंभ
शाहजहांपुर की जिज्ञासा और आकांक्षा कश्यप ने शूटिंग में जीता गोल्ड, स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई
शाहजहांपुर में मीट की बदबू से भड़के कांवड़िये, डीसीएम वाहन में लगाई आग