/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/UpcFm0kUL17FLrLlcpHZ.jpeg)
जलालाबाद स्थित माता रेणुका देवी का मंदिर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
जलालाबाद (शाहजहांपुर) वाईबीएन संवाददाता
भगवान परशुराम की माता रेणुका देवी के प्राचीन मंदिर पर मंगलवार को भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले मेंं दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे। रेणुका माता के दर्शन और पूजन किया। मनोकामना पूरी होने पर प्रसाद चढ़ाया गया।
भगवान परशुराम की जन्मस्थली जलालाबाद को परशुरामपुरी भी कहा जाता है। यहां से दो किलोमीटर दूर जमदग्नि झील के निकट स्थित माता रेणुका के प्राचीन मंदिर पर वैशाख माह की दूज को होने वाले इस भव्य मेले में प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए दुकानदारों ने रंग बिरंगी दुकानें लगाईं। मेले में आए हजारों भक्तों ने माता के दर्शन किए प्रसाद चढाकर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले में लगी रंग बिरंगी दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की और झूले का आनंद लिया। मेला प्रबंधक गोपाल गुप्ता ने बताया कि वैशाख दूज को यह मेला प्रत्येक वर्ष लगता है। दो दिवसीय इस मामले में पूरे प्रदेश से दुकानदार दुकानें लगाने आते हैं और भक्त यहां पहुंचकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
यह भी पढ़ेंः-
हनुमान जन्मोत्सवः हनुमत धाम तीर्थ पर श्रद्धा का सैलाब, बजरंग बली के लगे जयकारे
प्रतिवर्ष लगता है मेला, सरोवर में स्नान करते हैं भक्त
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/7dRTxTcoh7nNR1DCfpT4.jpeg)
मेले के महंत सुरेश बाबा ने बताया कि इस मेले का महत्व दूर-दूर तक लोगों को मालूम है और लोग इस दिन का इंतजार करते हैं और यहां आकर माता के दर्शन करते हैं। माता रेणुका देवी भगवान परशुराम की माता हैं। जमदग्नि जी परशुराम के पिता हैं। परशुराम जन्म स्थली से कुछ दूर पर ही यह स्थान है। आने वाले अखतीज को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए जन्मस्थली पर तैयारियां चल रही हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/u1bYR33rD6L5d0PIVNtg.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Shahjahanpur News: खालसा साजना दिवस पर शाहजहांपुर में गूंजे बोले सो निहाल के जयकारे