/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/1111111-2025-09-05-11-19-33.webp)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
वाईबीएन संवाददाता शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) जिले में पूरी तरह नकलविहीन और शांतिपूर्ण माहौल में कराई जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। शाहजहांपुर जिले में परीक्षा के लिए 21 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां कुल 38,076 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा।
दो दिन और दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन 6 और 7 सितंबर को होगा। दोनों दिन परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी।
पहली पाली : सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरी पाली : दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक
प्रत्येक पाली में लगभग 9,504 परीक्षार्थी शामिल होंगे। आजमगढ़ से 19 हजार, आंबेडकर नगर से 36 सौ, लखीमपुर से 36 सौ अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। वहीं शाहजहांपुर से परीक्षा देकर 15 हजार अभ्यर्थी मेरठ और 72 सौ बरेली जाएंगे। परीक्षा की समग्र व्यवस्था की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार को सौंपी गई है।
कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के निर्देश
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा को हर हाल में नकलविहीन कराया जाएगा।
परीक्षार्थियों समेत सभी कार्मिकों की बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी।
महिला अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए अलग से महिला कर्मियों की टीम तैनात होगी।
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
बिजली कटौती की स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था होगी।
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे पर हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे।
परीक्षा केंद्र में इन चीजों के ले जाने पर है प्रतिबंध
परीक्षार्थी केंद्र के अंदर घड़ी, पर्स, मोबाइल फोन और कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं लेकर जा सकते हैं. इन चीजों के लेकर जानें पर प्रतिबंध हैं.वहीं परीक्षार्थी अपने साथ एक आधिकारिक फोटो युक्त आईडी, दो पासपोर्ट फोटो, पार्दर्शी बोतल में पानी, सैनिटाइज लेकर जा सकते हैं.सभी परीक्षार्थियों को केंद्र में मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी हैंड्स ग्लब्स का भी उपयोग कर सकते हैं. परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाएगी.
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा
बता दें कि जिले में पहली बार इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में परीक्षा के दौरान कोई भी गड़बड़ी न हो, इसे लेकर आयोज सतर्क है परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों से परीक्षा की पूरी निगरानी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
PET Exam: 38 हजार अभ्यर्थियों के लिए शाहजहांपुर में परिवहन निगम तैयार, अतिरिक्त बसों का किया इंतजाम
UPSSSC PET 2025 : परीक्षा में लगेगी बायोमीट्रिक उपस्थिति, सभी केंद्रों पर सख्त व्यवस्था
UPSSSC PET 2025 : पीईटी परीक्षा के लिए 46 जिलों में चलेंगी अतिरिक्त बसें