Advertisment

पीईटी की पहली पाली की परीक्षा संपन्न, 9504 अभ्यर्थियों में 2327 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

शाहजहांपुर में UPSSSC PET-2025 की पहली पाली शनिवार को कड़ी सुरक्षा और सघन चेकिंग के बीच संपन्न हुई। सीसीटीवी निगरानी और पुलिस बल की मौजूदगी में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। जिले में औसत उपस्थिति 75.52 प्रतिशत दर्ज की गई।

author-image
Ambrish Nayak
6188341751304013429

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा PET की पहली पाली शनिवार को जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित परीक्षा में कुल 9504 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 7177 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 2327 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार जिले में पहली पाली की औसत उपस्थिति 75.52 प्रतिशत दर्ज की गई। 

अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से पहले ही पहुंचकर सघन जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थियों की तलाशी मेटल डिटेक्टर और बायोमैट्रिक प्रक्रिया से की गई। तलाशी के दौरान स्मार्ट वॉच, मोबाइल, कलावा और गले में पहनी गई धातु की वस्तुएं उतरवाई गईं। सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि एक-एक अभ्यर्थी को चेकिंग में पर्याप्त समय देना पड़ा। केंद्रों पर पुलिस बल की व्यापक तैनाती रही। एसडीएम प्रशासन रजनीश कुमार ने लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

पहली पाली का कुल आंकड़ा

कुल अभ्यर्थी: 9504

शामिल हुए: 7177

अनुपस्थित: 2327

औसत उपस्थिति प्रतिशत: 75.52%

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चेकिंग और पुलिस की मुस्तैदी से किसी भी तरह की नकल या अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली। परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही दो-दो चरणों में जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए अलग से महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर शांति और अनुशासन का माहौल बना रहा।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

बाढ : बरेली मोड आवास विकास कालोनी पहुंची बाढ, हरिपुरम, सुभाषनगर के हालात खराब, PET प्रशासन के लिए अग्निपरीक्षा

UPSSSC PET 2025 : सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में 21 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, जानें क्या है गाइडलाइंस

UPSSSC PET 2025 : परीक्षा में लगेगी बायोमीट्रिक उपस्थिति, सभी केंद्रों पर सख्त व्यवस्था

Advertisment
Advertisment