Advertisment

PET EXAM : दूसरे दिन प्रथम पाली की PET परीक्षा संपन्न, 2194 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

शाहजहांपुर में रविवार को आयोजित PET परीक्षा की पहली पाली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कुल 9504 अभ्यर्थियों में 2194 अनुपस्थित रहे। एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

author-image
Ambrish Nayak
6192845350931384813

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का पहला चरण शाहजहांपुर जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर कुल 9504 में से 7310 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2194 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे है। इस बार सबसे ज्यादा परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या देखने को मिली है जहां 76.91 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं।

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। परीक्षार्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पहले ही केंद्र में प्रवेश दिया गया। प्रत्येक परीक्षार्थी की गहन जांच के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिली।एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहा। इससे परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। 

सभी केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की आवाजाही शुरू हो गई थी। अधिकांश परीक्षार्थी समय पर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन की सतर्कता और केंद्र व्यवस्थापकों के सहयोग से परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें:

पीईटी की पहली पाली की परीक्षा संपन्न, 9504 अभ्यर्थियों में 2327 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Advertisment

Rampur News: प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में 70 से 72 प्रतिशत तक अभ्यर्थियों की उपस्थिति, 15 केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुआ एग्जाम

Moradabad: एसपी देहात और कांठ सीओ ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण; PET परीक्षा को लेकर पुलिस को दिए सख्त निर्देश l

Advertisment
Advertisment